cm raje
cm raje

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने मुख्य सचिव डीबी गुप्ता को निर्देश दिए कि प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं के बारे में पूर्वानुमान लगाने तथा समय पर अलर्ट जारी करने के लिए केन्द्र सरकार के मौसम विज्ञान विभाग को राडार प्रणाली और अधिक सुदृढ़ करने के लिए आग्रह करें, ताकि ऐसी आपदाओं की सूचना और चेतावनी मिलने में जरा भी देरी ना हो।

राजे मुख्यमंत्री निवास, 13 सिविल लाइन्स पर प्रदेश में 2 मई को आए आंधी-तूफान से प्रभावित जिलों में राहत कार्यों की समीक्षा कर रही थीं। इस उच्चस्तरीय बैठक से एक दिन पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रभावित जिलों का दौरा कर तूफान से जान-माल की हानि का जायजा लिया एवं मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी। बैठक में मुख्यमंत्री ने भरतपुर, धौलपुर, अलवर और झुंझुनूं जिलों के तूफान प्रभावित क्षेत्रों में जल्द से जल्द बिजली तथा पीने के पानी की आपूर्ति सामान्य करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान आपदा प्रबन्धन विभाग के सचिव श्री हेमन्त गेरा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY