kejareevaal kal karange jayapur mein janasabha ko sambodhit

नयी दिल्ली, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वाराआज बुलाई गई सभी दलों की बैठक में भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई के नेता भी शामिल होंगे। यह बैठक अवैध व्यावसायिक संपत्तियों के खिलाफ जारी सीलिंग अभियान के लिए उच्चतम न्यायालय द्वारा बनाई गई निरीक्षण समिति के सदस्यों के साथ होगी। भाजपा विधायक और दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने बैठक में शामिल होने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, “ मैं बैठक में जाऊंगा। हमारी पार्टी की दिल्ली इकाई भी अपने प्रतिनिधियों को भेजेगी।” भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि वह बैठक में जाने के लिए तैयार हैं हालांकि उन्हेंइसका कोई औपचारिक निमंत्रण नहीं मिला ।

केजरीवाल द्वारा इस महीने की शुरुआत में अपने आवास पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में भाजपा शामिल नहीं हुई थी। मनोज तिवारी समेत पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया था कि पिछले महीने सीलिंग पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री के आवास पर जाने के दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनपर“ हमला” किया था। कांग्रेस की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि पार्टीका तीन सदस्यीय दल बैठक में शामिल होगा। माकन इसमें नहीं जाएंगे। वह इस मुद्दे पर पहली बार बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए थे। पिछले साल17 दिसंबर को निरीक्षण समिति द्वारा शुरू किया गया सीलिंग अभियान नगर निकाय चला रहे हैं। यह समिति उन कारोबारीप्रति ष्ठानों को सील कर रही है जो व्यावसायिक कार्यों के लिए आवासीय संपत्ति का इस्तेमाल कर रहे हैं। साथ ही उन व्यावसायिक परिसरों को भी सील किया जा रहा है जो मास्टर प्लान2021 के मुताबिक परिवर्तन शुल्क जमा करने में असफल हुए हैं।

LEAVE A REPLY