नई दिल्ली। डीडीसीए मानहानि केस के मामले में वकील की फीस सरकारी खर्च से चुकाने के मामले में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को अब उनके विपक्षियों ने निशाने पर ले लिया। भाजपा ने बकायदा एक प्रेस कांफ्रेंस के जरिए जोरदार हमला बोला और केजरीवाल पर जनता के पैसों की डकैती का आरोप जड़ दिया। केजरीवाल ऐसे शख्स है, जिसकी पूरी राजनीति लोगों की मानहानि पर केंद्रित है। भाजपा ने स्पष्ट कर दिया कि केजरीवाल ने इस मामले में यदि भुगतान दिल्ली सरकार के जरिए किया तो कोर्ट जाएंगे। गौरतबल है कि सीएम अरविंद केजरीवाल पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने डीडीसीए मामले में मानहानि का वाद दायर कर रखा है। केजरीवाल इस मामले में वकील राम जेठमलानी की फीस सरकारी कोष से चुकाना चाहते हैं। भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि यह पर्सनल मामला है, दिल्ली सीएम का नहीं। केजरीवाल को यह भुगतान अपनी जेब से करना होगा। वित्त मंत्री जेटली ने भी फीस खुद भरी है। केजरीवाल जी ये आपके कर्म हैं, आपको भरने हैं। जो करता है वो ही भरता है। केजरीवाल को घेरते हुए कहा कि सरकार के पास डेंगू से लडऩे व सफाई कार्मिकों के लिए पैसा नहीं और आप तमिलनाडु के अखबारों में विज्ञापन देते हैं। वहीं केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने टवीट कर तंज कसा कमाल का आदमी है ये तो दिल्ली में, दिल्ली की जनता के पैसे पर इतनी मौज तो मुगलों ने भी नहीं की होगी। हालांकि इस मामले में वकील राम जेठमलानी केजरीवाल के बचाव में आ गए और कहा कि जरुरत हुई तो वे केजरीवाल को गरीब मानकर बिना फीस केस लड़ेंगे। वहीं डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया भाजपा ईवीएम घोटाला मामले में घिर गई है, लोगों का ध्यान भटकाने के लिए इस मुद्दे को उठा रही है।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों से जुडऩे के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY