नई दिल्ली। शहीद ऊधम सिंह को पोता जगा सिंह सरकार की वादाखिलाफी पर नई दिल्ली में जंतर-मंतर वेधशाला के बाहर धरने पर बैठा है। नौकरी को लेकर जगा सिंह धरना-प्रदर्शन कर रहा है। बकौल जगा सिंह, पंजाब सरकार ने 2006 में नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन आज तक उस पर कार्रवाई नहीं हुई। जगा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है। जगा सिंह का कहना है कि वह परिवार के छह सदस्यों के साथ बेहद गरीबी में जीवन गुजार रहे हैं। 60 वर्षीय पिता जीत सिंह की देखभाल भी करनी पड़ती है। वह एक दिहाड़ी मजदूर हैं। दसवीं तक पढ़े जगा सिंह ढाई हजार रुपए मासिक की तनख्वाह पर संगरूर की एक कपड़ा दुकान में काम करते हैं। जगा सिंह ने उम्मीद जताई है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह उनके पत्रों और मांग पर ध्यान देंगे। 2006 में पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह ने उन्हें नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन सरकार बदल गई और उन्हें अब तक नौकरी नहीं मिल पाई है। अकाली-भाजपा सरकार ने उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया। आम आदमी पार्टी के सासद भगवंत मान से भी मुलाकात की।

LEAVE A REPLY