नई दिल्ली। उपराज्यपाल नजीब जंग ने इस्तीफा देने से पहले दिल्ली की आप सरकार से जुड़ी वित्तीय अनियमितताओं के मामले सीबीआई को जांच के लिए भेजे हैं। करीब सात मामले सीबीआई को रैफर किए गए हैं। सीबीआई ने भी इन सभी मामलों में अनुसंधान शुरु कर दिया है। इन मामलों से आप सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। हालांकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार इन सभी मामलों को राजनीति से प्रेरित बता रही है। सीबीआइ का तर्क है कि सभी मामलों में ठोस सबूत है और ठोस साक्ष्यों के आधार पर ही सीबीआई कोई कार्रवाई करती है। सात में से दो मामलों में एफ आईआर भी दर्ज हो चुकी है और एक मामले की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है। चार मामलों की अभी छानबीन की जा रही है। गौरतलब है कि नजीब जंग ने केजरीवाल सरकार के दौरान हुई अनियमितताओं का पता लगाने के लिए पूर्व सीएजी वीके शुंगलू की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई थी। इस कमेटी ने 27 नवंबर को अपनी रिपोर्ट दे दी थी। सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर नजीब जंग ने सात मामले सीबीआई के पास भेजे थे। जिनमें प्राथमिकी दर्ज हुई है उनमें से एक दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के ओएसडी डॉ. निकुंज अग्रवाल की नियुक्ति का मामला है। दूसरी प्राथमिकी के बारे में सीबीआई अधिकारी फि लहाल कुछ नहीं बता रहे हैं। इसमें गोपनीयता बरती जा रही है। पिछले सप्ताह सीबीआइ भ्रष्टाचार के आरोप में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व निजी सचिव के खिलाफ अदालत में आरोप-पत्र दाखिल कर चुकी है और उनके खिलाफ केस चलाने के लिए सरकार से अनुमति मांगी है। केजरीवाल सीबीआई की कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताते रहे हैं।

LEAVE A REPLY