Marital rape

गुवाहाटी। एक विशेष अदालत ने असम लोक सेवा आयोग (एपीएससी) में नौकरी के लिए नकदी घोटाले में असम सिविल सेवा के गिरफ्तार 14 अधिकारियों की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया । न्यायाधीश ए भट्टाचार्जी ने प्रतिष्ठित सेवा में नौकरी पाने के लिए पैसे देने के आरोप में निलंबित 14 अधिकारियों को जेल भेज दिया । असम के मुख्यमंत्री सवार्नंद सोनोवाल के मीडिया सलाहकार हृषिकेश गोस्वामी ने कहा, ह्यह्यजेल जाने वाले सभी लोगों को निलंबित कर दिया गया है ।

असम के पुलिस महानिदेशक मुकेश सहाय ने कहा कि पुलिस को अधिकतम 14 दिन की रिमांड मिल सकती है । इसके बाद सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।उन्होंने कहा कि बाकी लोगों को भी समय पर अदालत के सामने पेश किया जाएगा । पुलिस ने घोटाले में 2015 बैच के चिन्हित 25 अधिकारियों में अब तक 23 को गिरफ्तार किया है । फॉरेंसिक विशेषज्ञों से उनकी उत्तर पुस्तिका जांच कराने पर विसंगतियों की पुष्टि हुयी । उनमें से 13 असम सिविल सेवा से, सात असम पुलिस सेवा से बाकी संबद्ध सिविल सेवाओं से हैं । आठ नवंबर को औचक अभियान में पुलिस ने घोटाले में कथित तौर पर संलिप्तता के लिए 16 सिविल सेवा अधिकारियों को गिरफ्तार किया था ।

LEAVE A REPLY