चेन्नई, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने आज कहा कि यहां हाल में पुलिस कर्मियों ने‘ निजी कारणों’ से खुदकुशी की थी। पलानीस्वामी ने पिछले हफ्ते पेश किए गए बजट पर चर्चा के दौरान विधानसभा को बताया कि सरकार कर्मियों पर काम के दबाव को कम करने के लिए विभिन्न उपाय कर रही है। पलानीस्वामी के पास ही गृह विभाग है। उन्होंने कहा कि मरीना में जयललिता के स्मारक पर सशस्त्र रिजर्व के कांस्टेबल एम अरूणराज और अयानवरम में उप निरीक्षक सतीश कुमार ने खुदकुशी‘ निजी कारणों’ से की थी।

उन्होंने कहा कि दोनों ने सर्विस हथियार से खुद को गोली मारकर अपनी जान दी है। उन्होंने यह बातें द्रमुक के सदस्य पी रंगानाथ द्वारा मुद्दा उठाने पर कहीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों घटनाओं की जांच में यह सामने आया है कि उन्होंने अपने निजी कारणों से आत्महत्याएं कीं। दोनों ने इस महीने के शुरू में खुदकुशी की थी। एक अलग बयान में मुख्यमंत्री ने राज्य में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न उपायों के बारे में जानकारी दी और रेखांकित किया कि तमिलनाडु पुलिस बल में ट्रांसजेंडरों को शामिल करने वाला पहला राज्य है।

LEAVE A REPLY