दिल्ली। झरिया कोयला खदानों में आग लगने तथा तत्पश्चात कोयला मंत्रालय के परामर्श पर कार्रवाई करते हुए रेल मंत्रालय ने 15 जून, 2017 से धनबाद – चन्द्रपुरा रेलवे लाइन पर माल तथा यात्री यातायात का परिचालन बंद करने का निर्णय लिया है। यात्रियों की संरक्षा के मद्देनजर रेल मंत्रालय ने 7 गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन किया है, 13 मेल एक्सप्रेस तथा 6 पैसेंजर ट्रेनों को  रद्द किया है।

सदस्य यातायात, रेलवे बोर्ड, मोहम्मद जमशेद ने इस कार्रवाई की सूचना देने के लिए आज रेल भवन में एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया। उन्होंने बताया कि औसतन 11 जोड़ी मेल/ एक्सप्रेस तथा 6 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें रोजाना इस खंड पर चलती हैं। प्रभावित यात्रियों की सुविधा के लिए मौजूदा नियमानुसार पैसे वापसी के लिए विशेष काउंटर बनाए जायेंगे। उन्होंने दोहराया कि यात्रियों को कम से कम असुविधा हो, इसके भरसक प्रयास किये जायेंगे।

LEAVE A REPLY