भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ आज भाजपा जिला अलवर (उत्तर) कार्यसमिति बैठक में शामिल हुए। कार्य समिति बैठक को सम्बोधित करते हुए कर्नल राज्यवर्धन ने कहा अग्निपथ योजना देश, सेना और युवा तीनों के लिए लाभकारी है। इस योजना का विरोध छोडकर अगर राहुल गांधी अग्निवरी बन जाए तो उनका जीवन संवर जाए। लेकिन विपक्ष इस योजना पर युवाओं को भड़काने की कोशिश कर रहा है। विपक्ष प्रधानमंत्री मोदी जी की खिलाफत  करते करते देश की खिलाफत करने लगा है।

कर्नल राज्यवर्धन ने कहा अग्निपथ योजना कोई राजनीतिक योजना नहीं है। भारतीय सेना द्वारा लगातार 2 सालों तक अध्यन और चर्चा करने के बाद इस स्कीम को लागू किया गया है। सेना की मजबूती के लिए 1980 से ही इस योजना की आवश्यकता थी क्योकी सेना में सिपाही की औसत आयु बढ़ती जा रही है। सेना सजावट के लिए नहीं युद्ध करने के लिए है। देश और दुश्मन के बीच सेना ही चट्टान की तरह खड़ी है। इस योजना से सेना को युवा शक्ति मिलेगी और सेना मजबूत बनेगी। लेकिन अभी तक जितनी भी सरकारें आई किसी ने भी इस पर निर्णय नहीं लिया।  हम सभी कहते आए है कि देश के नागरिकों के लिए सेना की सर्विस अनिवार्य होनी चाहिए जिससे नागरिकों में अनुशासन और देश भक्ति की भावना आए और आवश्यकता पड़ने पर एक एक नागरिक दुश्मन का डटकर सामना करने के लिए तैयार रहे। अगर हम 10-15 साल आगे की सोचें तो चार साल की ट्रेनिंग के बाद जो सर्वश्रेष्ठ अग्निवीर होंगे वे ही सेना में जाऐंगे जिससे सेना को मजबूती मिलेगी और गांवों-कस्बों में अनेक अग्निवीर होंगे जो संकट के समय देश की सेवा करने के लिए तैयार रहेंगे।

कर्नल राज्यवर्धन ने कहा पिछले आठ सालों में मोदी जी ने अनोखे तरीके से काम कर देश को मजबूती प्रदान की है और पूरे विश्व में भारत का परचम लहराया है। मोदी सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास में विश्वास करती है। भाजपा के एक एक कार्यकर्ता ने मोदी जी द्वारा किए गए लोक कल्याणकारी कार्यों को जमीनी स्तर तक पहुंचाने का काम किया है। भाजपा कार्यकर्ता सैनिक की भांति किसी भी परिस्थिति में अपने लक्ष्य से नहीं भटकता।

प्रदेश की गहलोत सरकार को आडे हाथ लेते हुए कर्नल राज्यवर्धन ने कहा प्रदेश में विकास कार्य ठप पडे है और सरकार सिर्फ अपना स्वार्थ साधने में ही लगी है जिससे जनता परेशान है। विकास के कार्यों को छोड़कर सरकार युवाओं को भडका रही है इससे युवाओं का भविष्य खतरे में है। भाजपा के पिछले कार्यकाल में प्रदेश के 13 जिलों में चम्बल का पानी पहुंचाने की योजना तैयारी की गई थी लेकिन साढे़ तीन साल से अधिक समय निकल जाने के बाद भी इस योजना पर गहलोत सरकार ने कुछ भी नहीं किया। अब राजस्थान में भाजपा की डबल इंजन सरकार होगी तो पांच सालों में इन 13 जिलों को पानी पिलाने की कार्यवाही पूरी हो जाऐगी।

LEAVE A REPLY