Rajsamand-afrajul-murder
Love Jihad, Honor Killing, Shambhunath Rager

जयपुर। राजसमंद में बंगाली श्रमिक की जघन्य हत्या करके उसके मर्डर का लाइव वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड करने वाला शंभूनाथ रैगर को जान का खतरा होने लगा है। जोधपुर सेन्ट्रल जेल में बंद शंभूनाथ ने सुरक्षा को धत्ता बताते हुए फिर एक बाद एक यानि दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए कहा है कि उसे सेन्ट्रल जेल में जान का खतरा है। उसकी सेल में बंद वासुदेव उसकी हत्या कर सकता है। उसने हत्या की धमकी दी है।

उधर, शंभूनाथ का वीडियो सामने आते ही पुलिस और जेल प्रशासन में हडकम्प मच गया। जेल प्रशासन ने शंभूनाथ की बैरक में निरीक्षण किया, लेकिन उसके पास कोई वीडियो नहीं मिला। हालांकि वीडियो सेन्ट्रल जेल में ही बना होना पाया गया है। निरीक्षण में दस से अधिक मोबाइल व सिम कार्ड मिले हैं। जेल अफसरों ने शंभूनाथ से वीडियो के बारे में बात की तो उसने वीडिया बनाने की हामी तो भरी, लेकिन मोबाइल के बारे में कुछ नहीं कहा। अंदेशा है कि जेल में किसी कैदी या जेल प्रहरी की मदद से शंभूनाथ ने यह वीडियो बनाया है। फिर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो वायरल होते ही सेन्ट्रल जेल की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं।

गौरतलब है कि पिछले साल शंभूनाथ रैगर ने प्रेम प्रसंग विवाद में एक बंगाली मजदूर अफराजुल को फार्म हाउस पर ले गया। फिर अपने भांजे-भांजी की मदद से उसके मर्डर का लाइव वीडिया बनाया। उसे साम्प्रदायिक रुप देते हुए इस लाइव मर्डर को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। इस वीडियो के बाद उदयपुर, राजसमंद में कई दिनों तक तनाव का माहौल रहा।

LEAVE A REPLY