Union Public Service Commission (UPSC) has approved the facility of candidates withdrawing their applications. This facility will be implemented from the Engineering Services Examination, 2019.

delhi.संघ लोक सेवा आयोग द्वारा अक्तूबर-नवम्बर, 2017 में आयोजित सिविल सेवा परीक्षा, 2017 के लिखित भाग तथा फ़रवरी-अप्रैल, 2018 में आयोजित व्यक्तित्व परीक्षण हेतु साक्षात्कार के परिणामों के आधार पर भारतीय प्रशासनिक सेवा;भारतीय विदेश सेवा;भारतीय पुलिस सेवा; औरकेंद्रीय सेवाओं, ग्रुप “क” तथा ग्रुप “ख”में नियुक्ति के लिये जिन उम्मीद्वारों की अनुशंसा की गई है, की सूची योग्यता क्रम में नीचे दी गई है ।

990 उम्‍मीदवारों की नियुक्ति हेतु अनुशंसा की गई है. विभिन्न सेवाओं में नियुक्ति, परीक्षा की नियमावली में निहित प्रावधानों पर समुचित रूप से विचार करते हुए उपलब्‍ध रिक्तियों की संख्‍या के अनुसार की जाएगी। संघ लोक सेवा आयोग के परिसर में परीक्षा भवन के नजदीक एक “सुविधा काउंटर” स्थित है। उम्मीदवार अपनी परीक्षा/ भर्ती से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी / स्पष्टीकरण, व्यक्तिगत रूप से अथवा दूरभाष सं0 23385271/23381125/23098543 पर कार्य दिवसों में प्रातः 10.00 से सायं 5.00 बजे के बीच प्राप्त कर सकते हैं। परिणाम, संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट अथार्त http//www.upsc.gov.in पर भी उपलब्ध होगा। तथापि, अंक, परिणाम घोषित होने की तिथि से 15 दिन के भीतर वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।
डुरीशेट्टी अनुदीप (0156266) ने सिविल सेवा परीक्षा, 2017 में शीर्ष स्‍थान हासिल किया है। वह ओबीसी श्रेणी में आते हैं। उन्‍होंने वैकल्पिक विषय मानव शास्‍त्र के साथ इस परीक्षा में सफलता हासिल की है। उन्‍होंने बिट्स, पिलानी से इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन) की डिग्री हासिल की है।

LEAVE A REPLY