जयपुर। गैंगस्टर आनन्दपाल सिंह एनकाउंटर की जांच सीबीआई से करवाने और आनन्दपाल सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए आज बुधवार को सांवराद में बुलाई सभा में सुबह से ही हजारों की तादाद में राजपूत समाज के लोग पहुंचने लगे हैं। हालांकि सभा में राजपूत समाज से ज्यादा लोग आ नहीं सके, इसके लिए राजस्थान सरकार ने व्यापक स्तर पर तैयारी की थी।
सरकार के मंत्रियों और भाजपा के राजपूत नेताओं को राजपूत समाज को इस सभा में रोकने की जिमेदारी दी गई। सीकर, चुरु, झुंझुनूं, बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर आदि जिलों के राजपूत नेताओं व मंत्रियों को विशेष पाबंद किया गया था कि वे समाज को समझाएं और उन्हें सभा में आने से रोकें। राजपूत समाज भाजपा समर्थक रहा है। आनन्दपाल एनकाउंटर से राजपूत समाज खासा उद्वेलित है और इस मामले में आनन्दपाल के परिजनों के साथ खड़ा है। साथ ही सीबीआई जांच की मांग कर रहा है। इस कारण १९ दिन से
आनन्दपाल के शव का दाह संस्कार भी नहीं हो पाया है। बताया जाता है कि सीकर में सरकार के मंत्री श्रीचंद कृपलानी व सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी ने राजपूत नेताओं के साथ
बैठक की और उन्हें समाज को समझाने और लोगों के नहीं पहुंचने के दिशा निर्देश दिए थे। सूत्रों के मुताबिक राजपूत समाज के भाजपा नेताओं, मंत्रियों व पूर्व विधायकों ने
तब मंत्रियों के सामने आश्वासन तो दे दिया कि समाज को रोकेंगे। हालांकि चर्चा है कि राजपूत समाज में आनन्दपाल एनकाउंटर को लेकर जो गुस्सा है और भाजपा सरकार
ने समाज के साथ जो तल्खी दिखाई है, उससे समाज बेहद नाराज है। जगह-जगह धरने-प्रदर्शन और सरकार के खिलाफ आक्रोश को देखते हुए किसी भी नेता ने
राजपूत समाज के युवाओं व नेताओं से सम्पर्क करने नहीं सोची और सरकार तक संदेश पहुंचाते रहे कि सभा में लोग कम ही पहुंचेंगे। जबकि हकीकत यह है कि सुबह से ही हजारों की तादाद में समाज सांवराद पहुंचने लगा। दोपहर एक बजे तक करीब एक लाख लोग वहां पहुंच चुके थे, जबकि हजारों की तादाद में गाडिय़ां शेखावाटी, हनुमानगढ़, बीकानेर जैसे राजमार्गों पर सांवराद आने के लिए चल रही थी। राजस्थान के दूरदराज क्षेत्रों से निकले समाज के लोगों के दोपहर तीन बजे तक सांवराद में पहुंचने की संभावना है। आंदोलनकारी राजपूत नेताओं और पुलिस सूत्रों के मुताबिक सांवराद में दो लाख से अधिक लोग पहुंचने की संभावना है। यह संभावना राजमार्गों व चेक पोस्टों पर चैकिंग के लिए लाइनों में लगे वाहनों के आधार पर बताई जा रही है।

LEAVE A REPLY