Creating scam Bihar, Vajpam, Tasvya Yadav, Lalu Prasad Yadav, Bihar News, Scam News
Creating scam Bihar, Vajpam, Tasvya Yadav, Lalu Prasad Yadav, Bihar News, Scam News

नई दिल्ली। बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजस्वी यादव घोटाले में अपना नाम उभरने के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए। उन्होंने कहा कि महागठबंधन को लेकर भाजपा भयभीत है। इसे तोडऩे की साजिश का यह एक हिस्सा है। भ्रष्टाचार के मामले में शुरू से ही हमारा जीरो टॉलेरेंस रहा है, मुझ पर कोई अंगूली भी नहीं उठा सकता है।

जिस समय घोटाले की बात कही जा रही है, उस समय तो मेरी आयु महज 13-14 साल ही थी। अब 13-14 साल का लड़का कोई घोटाला तो कर नहीं सकता। यह तो बिहार को बदनाम करने की साजिश है, आने वाले चुनाव में भाजपा को इसका मुंहतोड़ जवाब दे दिया जाएगा।

इससे पहले बिहार सीएम नीतीश कुमार ने स्पष्ट रुप से कहा कि भ्रष्टाचार के मामले सदैव जीरो टॉलेरेंस की नीति अपनाई है। जदयू ने तेजस्वी यादव व राजद को 4 दिन समय दिया है। इस अवधि में लालू यादव तेजस्वी के इस्तीफे को लेकर कोई ठोस फैसला नहीं लेते हैं तो जदयू अपने स्तर पर बड़ा फैसला लेगी। मामला राजद से जुड़ा है तो तेजस्वी के इस्तीफे पर फैसला उन्हीं को लेना है। इधर राजद भी इस बात पर अड़ गई है कि तेजस्वी किसी भी सूरत में इस्तीफा नहीं देंगे।

LEAVE A REPLY