जयपुर। बेटा अंश है तो बेटी वंश है, बेटा आन है तो बेटी शान है, का संदेश देते हुए अखिल भारतीय बलाई महासभा का राज्य स्तरीय सामूहिक विवाह व पुर्नविवाह सम्मेलन 19 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। शहर के सिविल लाइंस स्थित ईसरदा पैलेस में होने वाले इस महा सम्मेलन के दौरान समाज के 51 जोड़े एक साथ परिणय सूत्र बंधेंगे। आयोजन की तैयारियों को लेकर कार्यकारिणी की एक बैठक महासभा संयोजक पूर्व विधायक (दूदू) बाबूलाल बछेर की अध्यक्षता में रविवार को प्रधान कार्यालय में आयोजित हुई। इस मौके पर सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी गई तो अधिक से अधिक लोगों की उपस्थिति को लेकर घर-घर संपर्क करने का निर्णय लिया गया। महासभा प्रदेशाध्यक्ष नंदलाल सूत्रकार ने कहा कि एक अच्छी सोच समाज को गति प्रदान करती है। इसी सोच को फलीभूत करते हुए महासभा की ओर से सामूहिक विवाह व पुर्नविवाह सम्मेलन का निर्णय लिया गया। इसमें हर व्यक्ति को अपनी भूमिका निभानी होगी। इस महासम्मेलन की सफलता समाज उत्थान की एक नई इबारत लिखेगी। प्रदेशाध्यक्ष सूत्रकार ने बताया कि केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले की अध्यक्षता में होने वाले इस महासम्मेलन के मुख्य अतिथि पद्मश्री कल्पना सरोज, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट, नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, उद्योग मंत्री राजपाल सिंह शेखावत, समाजिक न्याय व आधिकारिता मंत्री डा. अरुण चतुर्वेदी, विधायक सवाई माधोपुर दीया कुमारी, आईपीएस गुरुचरण राय, आरजेएस रुपेन्द्र चौहान, आरएएस ओपी बुनकर, सीआरपीएफ कमांडेट जगदीश बलाई सहित बड़ी संख्या में प्रतिष्ठित व गणमान्य लोग व समाजबंधु कार्यक्रम में शिकरत करेंगे। बैठक में प्रदेश महासचिव नंदकिशोर पालीवाल, राष्ट्रीय सचि कैलाश गहलोत, कोषाध्यक्ष गणेश राम, सचिव दीपक बछेर, गुमानमल बुनकर, रमेश बुगडिया सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY