NUJI Journalist Bhopal,National executive meeting
-नेशनल यूनियन जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक 25-26 अगस्त को

– जार राजस्थान के 20 पदाधिकारी जाएंगे भोपाल
भोपाल. देश के सबसे बड़े पत्रकार संगठन नेशनल यूनियन जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक और पत्रकार महाकुंभ का आयोजन 25 एवं 26 अगस्त को भोपाल में रायसेन रोड स्थित कैलाश प्रेसीडेंसी में किया गया है । इसमें देश के लब्ध प्रतिष्ठित पत्रकार विभिन्न सामयिक मुद्दों पर चर्चा करेंगे और पत्रकारों के हितों पर चिंतन करेंगे। यह पहला अवसर होगा जिसमें सुप्रीम कोर्ट के प्रख्यात अधिवक्ता अश्विनी दुबे पत्रकारों को कानून से जुड़े विषय पर जानकारी भी देंगे ।
यह जानकारी एन.यू.जे.आई. की प्रदेश इकाई जर्नलिस्ट्स यूनियन ऑफ मध्य प्रदेश (जम्प) के प्रदेश महासचिव डॉ0 नवीन आनंद जोशी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी । आपने बताया कि पत्रकारों का यह प्रतिष्ठापूर्ण आयोजन 25 अगस्त रविवार को सुबह 11ः00 बजे से आहूत होगा, जिसके मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन के जनसंपर्क, विधि विधायी मंत्री श्री पी.सी. शर्मा होंगे । अध्यक्षता नेशनल यूनियन जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रज्ञानंद चैधरी (संपादक, आनंद बाजार पत्रिका कोलकाता) करेंगे और विशिष्ट अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश शासन के श्रम मंत्री श्री महेंद्र सिंह सिसोदिया नेशनल यूनियन जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव शिवकुमार अग्रवाल (संपादक राष्ट्रीय खबर रांची) और रास बिहारी (चेयरमैन जर्नलिस्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन नई दिल्ली) होंगे । आयोजन में मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पत्रकारों के साथ दिल्ली, गोवा, आसाम, तमिलनाडु, बिहार, राजस्थान, गुजरात,  जम्मू कश्मीर, उत्तराखण्ड, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ सहित 24 राज्यों के प्रतिनिधि भाग लेंगे । आयोजन से जुड़े और जम्प के कार्यवाहक अध्यक्ष खिलावन चन्द्राकर एवं कोषाध्यक्ष महेन्द्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस राष्ट्रीय बैठक में देश के लोकतांत्रिक विषयों और पत्रकारों से जिनका सीधा नाता है, उन बिन्दुओं पर यहाँ दो दिनों तक विचार, मंथन होगा ।  साथ ही पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट, मजीठिया वेतनमान, केन्द्र और राज्य सरकारों द्वारा पत्रकारों के लिये शुरू की गई योजनायें एवं सुविधाओं पर विस्तृत विचार विमर्श किया जाएगा ।
डाॅ0 जोशी ने आगे बताया कि विश्व के एकमात्र प्रेस संगठन इंटरनेशनल फेडरेशन आॅफ जर्नलिस्ट्स ब्रसेल्स (बेल्जियम) की मान्यता प्राप्त संस्था नेशनल यूनियन आॅफ जर्नलिस्ट्स इण्डिया का 25 अगस्त से प्रारंभ होने वाला यह आयोजन 26 अगस्त की दोपहर 12ः00 बजे समाप्त होगा, जिसके मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी होंगे । अध्यक्षता एन.यू.जे.आई. के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रज्ञानंद चैधरी करेंगे । विशिष्ट अतिथि मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री प्रदीप जायसवाल होंगे।  2 दिनों तक चलने वाले इस पत्रकार महाकुंभ में 6 सत्र होंगे । आयोजन को सफल बनाने की अपील जम्प के उपाध्यक्ष अजय सिंह कुशवाहा (शिवपुरी), विवेक पटैरिया (भोपाल), प्रदीप तिवारी (सिंगरौली), सुदर्शन सोनी (उज्जैन), जम्प के सचिव अनूप सक्सेना (भोपाल), संगठन सचिव हर्ष जायसवाल (भोपाल), रवि मिश्रा, अनुरोधा त्रिवेदी, प्रमोद व्यास, राजेश जोशी, रूबी सरकार, सौरभ शर्मा, श्रीमती पूनम शर्मा, विपुल शर्मा, मो0 सईद (शहडोल), अजय राज सक्सेना (ग्वालियर), मोनिका शर्मा, प्रदीप तिवारी, (इटारसी), सौरभ सोनी, सुशील मिश्रा, विवेक त्रिवेदी, केवल कृष्ण त्रिपाठी (भोपाल), भूपेन्द्र सिंह (छतरपुर), मोनिका सिंह, सुनील व्यास, विजय सिंह, मयंक गुर्जर (उज्जैन), बलभद्र मिश्रा (भोपाल), दिलीप जैन (इन्दौर) विष्णु श्रीवास्तव (टीकमगढ़), मनीष सिसोदिया (इन्दौर), हेमन्त विजयवर्गीय (देवास), राजीव शुक्ला (खजुराहो), रईसा मलिक (भोपाल), मुकेश विश्वकर्मा, मुकेश झा (जबलपुर), प्रवीण द्विवेदी (जबलपुर), देवेन्द्र पुरोहित (उज्जैन), लखन व्यास, रवि ठाकुर (दमोह), प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बी.एल. श्रीवास्तव, दीपक सिंघानिया (दमोह) आदि पदाधिकारियों एवं जम्प के सदस्यों ने की है.
– जार राजस्थान के 20 पदाधिकारी जाएंगे भोपाल
दो दिवसीय सम्मेलन में जार राजस्थान से 20 पदाधिकारी भाग लेंगे। जार राजस्थान के अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा, महासचिव संजय सैनी के नेतृत्व में जार के साथी 24 अगस्त को जयपुर से रवाना होंगे।

LEAVE A REPLY