final farewell

जयपुर। अरुणाचल प्रदेश के तवांग में दुर्घटनाग्रस्त हुए एमआई-17 हेलिकॉप्टर हादसे में शहीर हुए झुंझुनूं के कासनी गांव निवासी सतीश खांडा का शव रविवार को उसके घर पहुंचाया। शहीद का शव उसके गांव पहुंचने के साथ ही कोहराम मच गया। एकाएक शहीद की पत्नी किरण बेसुध हो गई। बाद में उसने करवा चौथ के दिन तिलक लगाकर पति के शव को विदाई दी और शव यात्रा में शामिल हुई।

इस दौरान जिसने भी यह दृश्य देखा उसकी आंखों से आंसू बह निकले। हर कोई शहीद की वीरांगना के हौंसले को देखकर अचंभित ही नजर आया। गौरतलब है कि शहीद सतीश एयरफोर्स में सार्जेंट के पद पर रहते हुए अरुणाचल प्रदेश के पटगोर में तैनात थे। दो दिन पहले ही सेना की चौकियों पर केरोसिन की सप्लाई के लिए हेलिकॉप्टर में सवार होकर निकले थे। तभी हेलिकॉप्टर क्रेश होने से उसमें सवार ७ जवान शहीद हो गए थे। इनमें एक जवान सतीश खांडा भी था। शहीद सतीश खांड की अंतिम विदाई के लिए आस-पास के गांवों से सैकड़ों की संख्या में लोग कासनी पहुंचे। इस मौके पर वायु सेना व पुलिस के जवानों ने शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

-दीपावाली पर आने की बोला था
शहीद की मां ने बताया कि सतीश तो दीपावली के दिन घर आने की बात कह रहा था। बोल रहा था कि अब के बार दीपावली घर पर साथ साथ ही मनाऊंगा। लेकिन वो तो नहीं आया, उसका शव जरुर तिरंगे पर लिपट कर आया है। सतीश 5 बहनों में अकेला भाई था। जो 10 साल पहले ही वायु सेना में भर्ती हुआ था।

LEAVE A REPLY