–  ईकॉलोजिकल जोन में निजी खातेदारी 2 बीघा भूमि पर नवीन अवैध आवासीय कॉलोनियों का  पूर्णतः ध्वस्तीकरण
जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा गुरूवार को कार्रवाई करते हुए करीब 1500 मीटर तक रामगढ बॉध के बहाव क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करवाया। करीब 30 वषों से बंद गेर मुमकीन आम रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करवाया। नवीन अवैध आवासीय कॉलोनी बसाने के प्रयास विफल किया। ईकॉलोजिकल जोन में निजी खातेदारी करीब 02 बीघा भूमि पर नवीन अवैध आवासीय कॉलोनियों का पूर्णतः ध्वस्तीकरण किया गया एवं सैटबैक को कवर कर अवैध रूप से बनाये गये पिल्लर, बाउण्ड्रीवाल शटरिंग इत्यादि को प्रारम्भिक स्तर पर ही अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई।

मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-13 के क्षेत्राधिकार ग्राम-मेघराजसिंहपुरा के खसरा न. 112, 142 रामगढ बॉध के रोडा नदी के बहाव क्षेत्र में करीब 1000 मीटर तक अतिक्रमण कर बनाई गई मिट्टी की डोल, सीमेन्ट के पिल्लर खडे कर, तारबंदी, लकड़ी-छड़ियॉ,, गोबर के छाने इत्यादि लगाकर किये गये अवैध निर्माण-अतिक्रमण को जोन-13 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरो की सहायता से ध्वस्त कर हटवाया जाकर रामगढ बॉध के बहाव क्षेत्र की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। ग्राम जमवारामगढ में अवस्थित खसरा नं. 145 में रामगढ बॉध के बहाव क्षेत्र में ही करीब 500 मीटर भूमि पर अतिक्रमण कर बनाये गये मिट्टी की डोल, लकड़ी-छड़ियॉ, इत्यादि डालकर किये गये अतिक्रमणों को जेसीबी मशीन की सहायता से हटवाया जाकर रामगढ बॉध के बहाव क्षेत्र की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।

जोन-13 के क्षेत्राधिकार में ग्राम-लाली पटवार हल्का जमवारामगढ के खसरा न.ं 161 किस्म गेर मुमकीन आम रास्ता करीब 500 मीटर तक पीछले 30 वषों से कब्जा-अतिक्रमण कर, सीमेंन्ट के पील्लर, तारबंदी कर आम रास्ते को बंद कर रखा था; जिससे स्थानिय लोगो व आम जन को भारी समस्या का सामना करना पड रहा था। अतः आज दिनांक 03.02.2022 को किये गये अतिक्रमण को जोन-13 राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर हटवाया जाकर गेर मुमकीन आम रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करवाया जाकर रास्ते को सुचारू किया  गया।

जोन-13 के क्षेत्राधिकार ग्राम-हीरावाला के खसरा नं. 64 परमानन्द फार्म के पास, जमवारामगढ रोड़ पर अवस्थित करीब 02 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर बिना भूरूपान्तरण कराये नवीन अवैध आवासीय कॉलोनी बसाने के प्रयोजनार्थ बिना जेडीए की अनुमति व स्वीकृति के भूमि को समतल कर बनायी जा रही ग्रेवल सड़के, व अन्य अवैध निर्माणों को जोन-13 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से पूर्णतः ध्वस्त किया जाकर नवीन अवैध आवासीय कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया। उक्त कार्यवाही प्रवर्तन अधिकारी जोन-13, व प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।

–  ईकोलोजिकल जोन में  नवीन अवैध आवासीय कॉलोनी बसाने के प्रयास विफल
जोन-10 के क्षेत्राधिकार ईकोलोजिकल जोन में खो-नागोरियान थाना, श्मशान के पास अवस्थित करीब 01 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर बिना भूरूपान्तरण कराये नवीन अवैध आवासीय कॉलोनी बसाने के प्रयोजनार्थ बिना जेडीए की अनुमति व स्वीकृति के भूमि को समतल कर बनायी जा रही बाउण्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माणों को जोन-10 के राजस्व व तकनिकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से पूर्णतः ध्वस्त किया जाकर नवीन अवैध आवासीय कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया। जोन-10 के क्षेत्राधिकार ईकोलोजिकल जोन में खो-नागोरियान मोड के पास ही अवस्थित दूसरी करीब 01 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर बिना भूरूपान्तरण कराये नवीन अवैध आवासीय कॉलोनी बसाने के प्रयोजनार्थ बिना जेडीए की अनुमति व स्वीकृति के भूमि को समतल कर बनायी जा रही बाउण्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माणों को जोन-10 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से पूर्णतः ध्वस्त किया जाकर नवीन अवैध आवासीय कॉलोनी बसाने के प्रयासो को विफल किया गया।

कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनी विकसित करने व गैर कृषि उपयोग किये जाने के कारण संबंधित निजी खातेदारों के विरूद्ध धारा 175 राजस्थान कास्तकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर खातेदारी सरकार के नाम करने के सबंध में विधिसम्मत कार्यवाही हेतु जोन उपायुक्त-10, 13 को लिखा गया है। संबंधित से जेडीए के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही का नियमानुसार खर्चा-वसूली व अवैध कॉलोनी बसाने वाली सोसायटियों के विरूद्ध रजिस्ट्रार, सहकारिता विभाग को नियमानुसार प्रभावी कार्यवाही हेतु लिखे जाने की कार्यवाहियॉ सुनिश्चित की जा रही हैं। ताकि अवैध कॉलोनी बसाने की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश स्थापित हो सके।
जोन-04 के क्षेत्राधिकार गोपालपुरा बाईपास मुक्तानन्द नगर में प्लाट नं. 126 में सैटबैक को कंवर कर अवैध रूप से बनाये गये पिल्लर बाउण्ड्रीवाल, दीवारे, छत भरने की गई शटरीग इत्यादि को प्रारम्भिक स्तर पर ही जोन-04 के राजस्व व तकनिकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूर की सहायता से हटवाया गया।

LEAVE A REPLY