Vijayadashmi
JAIPUR, SEP 30 (UNI) : Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) take part in the "Path-Sanchalan," or Route March during celebrations to mark the Vijaya Dashmi, or Dussehra, in Jaipur on Saturday. UNI PHOTO-72U

जयपुर। विजयदशमी के मौके पर शनिवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने शहर के प्रमुख मार्गों पर पथ संचलन कर हिंदू समाज की एकता का प्रदर्शन किया। इस दौरान सभी स्वयंसेवक नए गणवेश में नजर आए। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने विजयदशमी का पर्व संघ के स्थापना दिवस के रूप में मनाया।

स्वयं सेवकों के शस्त्र पूजन और शारीरिक प्रदर्शन के बाद पथ संचलन सिंहद्वार से रवाना हुआ, जो एमआई रोड, अजमेरी गेट होता हुआ वापस सिंह द्वार पहुंचा। वहां संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया। इस मौके पर शहर में कई स्थानों पर स्वयंसेवक संघ की ओर से ध्वज पूजन और शस्त्र पूजन किया गया। इसके बाद पथ संचालन कार्यक्रम हुए। पथ संचलन में सबसे आगे स्वयंसेवक केसरिया ध्वज लहराते हुए नजर आए तो उनके पीछे दंड व खड्ग लेकर स्वयंसेवक कदम से कदम मिलाते हुए। कदम ताल करते हुए दंड और खड्ग के साथ स्वयंसेवकों को देख आम लोगों के भी कदम ठहर गए। पथ संचलन में बैंड की मधुर धुन पर कदम से कदम मिलाते हुए कार्यकर्ता जयघोष करते हुए नज़र आए । इस दौरान जयघोष की आवाज लोगों का ध्यान पथ संचलन की ओर खींच रही थी। जगह-जगह पुष्प वर्षा कर पथ संचलन का स्वागत किया गया। इस मौके पर शहर में 26 स्थानों पर पथसंचलन किया गया। जयपुर के अलावा प्रदेशभर में कई स्थानों पर आरएसएस ने पथसंचलन किया।

 

LEAVE A REPLY