– घर से 500 मीटर दूर तालाब में नहाने गए थे, एक-एक कर तीनों डूबे
सरदारशहर. तालाब में नहाने गए चचेरे भाई-बहन सहित तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई। एक बच्ची जो तालाब में नहाने को नहीं उतरी की सूचना पर लोग मौके पर पहुंचे। 2 घंटे की मशक्कत के बाद तीनों के शवों को तालाब से बाहर निकाला। हादसा चूरू जिले के सरदारशहर इलाके में रविवार शाम को हुआ। एसडीएम पवन कुमार जांगिड़ ने बताया कि कल्याणपुरा पुरोहितान में 13 साल के हरिभगत पुत्र श्रवण कुमार सुथार, उसकी चचेरी बहन 12 साल की नानी पुत्री लालचंद सुथार और बुआ की लड़की आलसर ढढेरू निवासी 12 साल की आरजू पुत्री करणीराम सुथार व अंजलि चारों तालाब में नहाने गए थे। उन्होंने बताया कि तालाब घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर था।
एसआई माणक लाल डूडी ने बताया कि एक-एक कर हरिभगत,नानी और आरजू तालाब में नहाने उतर गए। अंजलि बाहर ही खड़ी रही। थोड़ी देर बाद ही तीनों पानी में डूबने लगे और गहराई में चले गए। अंजलि जो इनके साथ नहाने गई थी, डूबते हुए देखकर चिल्लाई तो आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। बच्ची की आवाज सुनकर घरवाले और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने शव बाहर निकाले। परिजनों ने किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई और पोस्टमॉर्टम करवाने से भी इनकार कर दिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद पूरे गांव में चूल्हे नहीं जले हैं।

LEAVE A REPLY