जयपुर। संसद में आज शुक्रवार को अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले जबरदस्त बहस हुई। शुक्रवार को वोटिंग से पहले विपक्ष और सत्ता पक्ष के दलों के नेता विचार रखे। बीजेडी व कुछ दल अविश्वास प्रस्ताव पर सदन में बहिगृमन कर गए। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए बीजेपी सरकार के कई मुद्दों पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने निशाना साधते हुए कहा कि देश के हालात ठीक नहीं है। हमले बढ़ रहे हैं। लोग मारे जा रहे हैं। महिलाओं के साथ गैंगरेप हो रहे हैं।

बीजेपी के मंत्री भी इसमें लिप्त रहे हैं। लेकिन देश के पीएम नरेन्द्र मोदी देश के ऐसे हालात के लिए कुछ नहीं कह रहे हैं। राहुल गांधी ने आरएसएस, भाजपा को बधाई देते हुए कहा कि मैं आरएसएस व बीजेपी को धन्यवाद देता हू, जिन्होंने मुझे भारतीय होने, हिन्दु होने का मतलब समझाया। भाषण के बाद राहुल गांधी अपनी सीट से पीएम मोदी के पास गए और उन्हें कुछ कहते हुए गले से मिले। वे जब जाने लगे तो मोदी ने राहुल को बुलाया और उनसे हाथ मिलाते हुए मुस्कराते हुए कुछ कहा। राहुल गांधी के इस व्यवहार व पहल को अच्छा बताया।

LEAVE A REPLY