2019 elections

नयी दिल्ली : बतौर सांसद और भाजपा से इस्तीफा देने वाले नाना पटोले ने कहा कि भगवा दल 2019 के आम चुनाव के बाद सत्ता में नहीं आएगी। उन्होंने यह कहते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा कि उन्होंने ‘लोकतांत्रिक मूल्यों, संविधान और किसानों को बर्बाद कर दिया।’ पटोले ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘भाजपा 2019 में सत्ता में नहीं आएगी क्योंकि वर्ष 2014 के उसके चुनाव घोषणा पत्र में जो भी बिंदु थे, उन सभी को मोदी सरकार ने नजरअंदाज किया।’’

हाल ही में हुए गुजरात चुनाव के प्रचार अभियान में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ मंच साझा कर चुके पूर्व सांसद ने कहा कि पश्चिम गुजरात में उन्होंने भी कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन में योगदान दिया। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह किसी राजनीतिक दल से जुड़ेंगे तब उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस से जुड़ सकते हैं या अपने अनुयायियों के साथ मिलकर स्वतंत्र आंदोलन शुरु कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY