प्योंगयांग। उत्तर कोरिया ने आईसीबीएम का परीक्षण किया, जो एक महीने में दूसरा परीक्षण है। उत्तर कोरिया ने अपने पहले आईसीबीएम का परीक्षण चार जुलाई को किया था। देश ने इसकी परमाणु और मिसाइल क्षमताओं के विकास के अंतिम चरण के रूप में सराहना की है। उत्तर कोरिया ने दूसरी सोंग-14 अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) के परीक्षण की पुष्टि की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के हवाले से बताया, माननीय सर्वोच्च नेता किम जोंग उन ने 28 जुलाई 2017 को दूसरे अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक रॉकेट सोंग-14 के परीक्षण के आदेश पर हस्ताक्षर किए।

LEAVE A REPLY