-केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर गुर्जर की थड़ी पर दिखायेंगे हरी झण्डी
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी ने कहा कि कल 02 मार्च को भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रो में ‘‘कमल सन्देश मोटर साइकिल महारैली’’ आयोजित की जायेगी। सैनी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के स्तर पर आयोजित होने वाली इस मोटर साइकिल महारैली मे प्रत्येक बूथ से कार्यकर्ताओं की उपस्थिति होगी। सम्पूर्ण प्रदेश में लाखों कार्यकर्ता इन रैलियो में भाग लेंगे। सैनी ने बताया कि मोटर साइकिल महारैली का रोड़ मैप शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में अलग-अलग होगा।

सैनी ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यक्रमों के अन्तर्गत प्रदेश में अब तक शक्ति केन्द्र सम्मेलन, युवा संसद, प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन, सैनिक सम्मान अभियान, अल्पकालीन विस्तारक योजना (जनसम्पर्क एवं लाभार्थी सम्पर्क), समर्पण दिवस (पं. दीनदयाल उपाध्याय पुण्यतिथि), मेरा परिवार-भाजपा परिवार अभियान, राष्ट्रीय यूथ टाउनहाॅल, नरेन्द्र मोदी जी के साथ ‘‘मन की बात’’, कमल ज्योति संकल्प अभियान, मोदी जी द्वारा वीडियो वार्ता-कार्यकर्ताओं के साथ आदि अभियान सम्पन्न हो चुके है।

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी एवं केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर कल प्रातः 11 बजे सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र की रैली को गुर्जर की थड़ी पर हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। इस अवसर पर पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. अरूण चतुर्वेदी, शहर जिला अध्यक्ष मोहन लाल गुप्ता सहित अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। लोकसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी एवं केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर दोपहर 12 बजे छोटी चैपड़ भी पहुंचेगे।
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी महारैली में झुंझनू में सम्मिलित होंगे। पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसंुधरा राजे झालावाड़ में, प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर भरतपुर में, प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा चाकसू में तथा प्रदेश मंत्री मुकेश दाधीच बगरू में मोटर साइकिल महारैली में सम्मिलित होंगे।

LEAVE A REPLY