avaidh kompaleks ko seej karaane kee maang : paarking tak nahin chhodee, saitabaik ka kiya vaayaleshan

जयपुर। प्रतापनगर हाउसिंग बोर्ड, श्योपुर रोेड पर मकान नंबर 60/1 में बने अवैध कांप्लेक्स को सीज कराने की पूरी तैैयरी कर ली गई है। नगर निगम की अतिक्रमण विरोधी शाखा में स्थानीय निवासियों ने बाकायदा लिखित शिकायत की है। इस कांप्लेक्स को सीज कराने के लिए जब नगर निगम और हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की तो स्थानीय निवासियों ने अपने स्तर पर वकीलों से बातचीत की है। पहले नगर निगम सांगानेर, लालकोठी और मकान मालिक को नोटिस दिलाया जाएगा कि कांप्लेक्स को बंद किया जाए। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तो हाईकोर्ट में पीआईएल याचिका दायर कर न्यायालय से मदद ली जाएगी। राजस्थान हाउसिंग बोर्ड के एक मकान में बिल्डर ने अवैध निर्माण कर 20 दुकानों का पूरा का पूरा अवैध कांप्लेक्स खड़ृा कर लिया है जिसके लिए सारे नियम कानूनों की धज्जियां उड़ाई गई है।

हाउसिंग बोर्ड-नगर निगम के अधिकारी देखते रहे। तचुनाव का फायदा उठा कर कांप्लेक्स में बनी दुकानों में शटर लगा दिए गए हैं। मकान नंबर 60/1 के इस मकान में अवैध कांप्लेक्स में एक एक दुकानों को लाखों रुपए में बेचा जा रहा है। कुछ दुकानों का तो सौदा भी हो चुका है। इस बीच बिल्डर ने भी इस अवैध कांप्लेक्स का निर्माण कार्य तेज कर दिया है। दुकानों में शटर लगा दिए गए हैं। दूसरी व तीसरी मंजिल की भी फिनिशिंग का काम तेजी से किया जा रहा है। बिल्डर चुनाव का फायदा उठा कर इस अवैध कांप्लेक्स को जल्द से जल्द शुरू करना चाहता है। इस अवैध बाजार बनने का जबरदस्त खामियाजा नगर निगम को राजस्व के नुकसान के रूप में हुआ है। बिल्डर ने यहां आवासीय निर्माण बता कर व्यावसायिक निर्माण कर लिया जिससे निगम को भी कुछ नहीं मिला। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस तीन मंजिला मकान में ग्राउंड फ्लोर और बेसमेंट में दुकानें बना दी जबकि दूसरे और तीसरे माले को अभी ओपन किया हुआ है। यहां पर भी आवश्यकतानुसार दुकानें या शोरूम बना दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY