Congress to file lawsuit against Lokayukta against wrong payment of crore rupees to BVV company

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं जयपुर शहर जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास ने आज कांग्रेस पार्षद दल की मीटिंग को सम्बोधित करते हुए कहा की जयपुर नगर निगम में बीवीजी कम्पनी, नगर निगम के अधिकारी और नेता मिलकर सफाई के मामले में भारी भ्रष्टाचार कर रहे है। बीवीजी कम्पनी को जयपुर में सफाई किये बगैर टेण्डर शर्तों के विपरीत कानून कायदों को ताक पर रखकर करोड़ों रुपए का भुगतान नगर निगम द्वारा कर दिया गया। एसीबी मे कांग्रेस पार्टी ने मुकदमा दर्ज कराया लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। अब कांग्रेस पार्टी की तरफ से कांग्रेस पार्षद दल बुधवार 01 नवम्बर 2017 को लोकायुक्त के यहां बीवीजी कम्पनी के घोटाले की रिपोर्ट दर्ज करायेगा। खाचरियावास ने कहा की पुरे जयपुर शहर के नागरिक विकास को तरस रहे है, नगर निगम भ्रष्टचार का अड्डा बन गया है, टूटी सड़कों के कारण दुर्घटनों में लोगों की मौतें हो रही है और नगर निगम में सफाई और विकास को लेकर कोई काम नहीं किया जा रहा है।

खाचरियावास ने कहा कि गुरूवार 02 नवम्बर को जयपुर के सभी वार्डों में सफाई नही होने और सफाई को लेकर कम्पनी और नगर निगम द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार के विरूद्ध सभी वार्डों के थानों में कांग्रेस पार्टी मुकदमें दर्ज करायेगी। सिविल लाईन्स स्थित खाचरियावास हाउस में हुई कांग्रेस पार्षद दल की मिटिंग में कांग्रेस पार्षदों नें कहा की नगर निगम में कांग्रेस पार्षदों के विरूद्ध झूठे मुकदमें दर्ज किये जा रहे है। बिना भ्रष्टचार के नगर निगम में कोई काम नहीं होता है। खाचरियावास की अध्यक्षता में हुई मिटिंग में कांग्रेस पार्षद दल ने प्रस्ताव पारित करके स्मार्ट सिटी के नाम पर नगर निगम द्वारा जयपुर के हैरिटेज और ऐतिहासिक स्वरूप से की जा रही छेडछाड को तुरंत प्रभाव से रोकने की मांग की है। आज सिविल लाईन्स में खाचरियावास हाउस पर हुई कांग्रेस पार्षद दल की मीटिंग जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में पार्षद दल के उपनेता धर्मसिंह सिंघानिया, पार्षद-उमरदराज, रानी लुबना, रमेष बैरवा, मुकेश छापोला, मोहन लाल मीणा, मोहम्मद शफीक, कमल वाल्मिकी, लक्ष्मण मोरानी, इकरामुद्दीन खान, ग्यारसी लाल सैनी, मुनेष कुमारी गुर्जर, खातून बानों, बजरंग कुमावत, इम्तियाज गौरी, सुशील शर्मा, मंजू षर्मा, मुकेष शर्मा, नाजमीम पठान, सुमन गुर्जर, डॉ. नाहीद अख्तर, कजोड़मल सैनी, जिला महासचिव-मनोज मुदगल आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY