Rain
Chennai: A man runs for safety as an uprooted tree blocks the road during heavy rainfall triggered by Cyclone Vardah in Chennai on Monday. PTI Photo (PTI12_12_2016_000155B)

जयपुर : राजस्थान के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान हल्की बारिश होने से प्रदेश में ठंडक बढ़ गयी है। मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान श्रीगंगानगर में 7.7 मिलीमीटर, जैसलमेर में 4.8, बीकानेर में 2.8, माउंट आबू में 2.4, जोधपुर में 2.2, बाड़मेर में 2.1, फलौदी में 1.4, ऐरनपुरा रोड में 1.0 और कोटा में 0.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

उन्होंने बताया कि अलवर में न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 10, श्रीगंगानगर में 10.2, वनस्थली में 11.6, बूंदी माउंट आबू में 12, चित्तौड़गढ़ में 12.6, पिलानी में 12.9 और अन्य स्थानों पर 13.2 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। वहीं प्रदेश में अधिकतर स्थानों पर अधिकतम तापमान 17.7 से 30.4 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान प्रदेश के मैदानी भागों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।

LEAVE A REPLY