court relief

जयपुर। राजस्थान के जोधपुर के कांकाणी गांव में काले हिरण के शिकार के मामले में फिल्म अभिनेता सलमान खान को पांच साल की सजा सुनाई है। सजा सुनाते हुए जोधपुर पुलिस सलमान खान को पुलिस वैन में बिठाकर जोधपुर सेन्ट्रल ले गई, जहां उन्हें सजा भुगतनी होगी। कड़े सुरक्षा इंतजाम में उन्हें जेल ले जाया गया है। सलमान को जेल ले जाते वक्त उसकी बहनें रोने लगी। दूसरे प्रशंसक भी मायूस दिखे, वहीं बड़ी संख्या में वन्यप्रेमी इस फैसले से खुश नजर आए और सलमान खान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

इससे पहले सीजेएम ग्रामीण दिवाकर खत्री ने सलमान खान को दोषी ठहराया तो मामल में दूसरे आरोपी फिल्म अभिनेता सैफ अली खान, अभिनेत्री तब्बू, नीलम व सोनाली ब्रेन्द्रे, दुष्यंत सिंह को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया है। सलमान खान को पांच साल की सजा सुनाए जाने पर कोर्ट में मौजूद उसकी बहनों अलवीरा व अर्पिता, अभिनेता-अभिनेत्रियों के आंखोंं में आसूं आ गए। बॉलीवुड के दबंग सुल्तान सलमान खान की आंखें भी नम हो गई। सजा से पहले दोषी करार देने पर सलमान के वकीलों ने कम से कम सजा दिए जाने की गुहार की तो सरकारी वकील ने काले हिरण के शिकार को गंभीर बताते हुए सलमान खान को अधिकतम सजा दिए जाने की वकालत की। इस दौरान कोर्ट परिसर के बाहर हजारों लोग मौजूद रहे। भारी पुलिस बल सुरक्षा इंतजाम में रहा। देश भर से मीडियाकर्मी फैसले सुनने पहुंचे।

जैसे ही सलमान खान को दोषी करार दिया गया तो वहां मौजूद उनके प्रशंसक निराश हो गए तो वन्यजीव प्रेमियों ने फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए सलमान खान के खिलाफ नारेबाजी भी की। बरी किए जाने पर सैफ अली व दूसरे कलाकार कोर्ट से चले गए। हालांकि दोषी करार दिए जाने पर सलमान खान कोर्ट रुम में रहे और पुलिस कस्टडी में उन्हें ले लिया। गौरतलब है कि दो अक्टूबर 1998 को सलमान खान व दूसरे कलाकार फिल्म हम साथ-साथ हैं की शूटिंग के लिए जोधपुर आए हुए थे। फिल्म शूटिंग के बाद रात को वे कांकाणी गांव पहुंचे, जहां काले हिरणों को देख सलमान खान ने अपनी बंदूक से फायर किए, जिससे दो हिरणों की मौत हो गई। फायर की आवाज सुनकर वहां आस-पास के ग्रामीण पहुंचे। उन्हें देखकर वे जिप्सी से भाग गए। हालांकि ग्रामीणों की शिकायत पर सलमान व अन्य के खिलाफ वन्यजीव अधिनियम में मामला दर्ज हुआ। उनके खिलाफ चार मामले दर्ज हुए, जिसमें तीन मामलों में वे बरी हो चुके हैं। चौथे केस में सलमान खान को कोर्ट ने दोषी करार दिया है। इस फैसले से बॉलीवुड व उनके प्रशंसक निराश हुए हैं तो वन्यजीव प्रेमी इस फैसले से खुश है।

LEAVE A REPLY