Dravid gets Rs 50 lakh, players get Rs 30 lakh each

नयी दिल्ली।  बीसीसीआई ने अंडर 19 विश्व कप विजेता भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को 50 लाख रूपये और प्रत्येक खिलाड़ी को 30 लाख रूपये नकद पुरस्कार देने का ऐलान किया ।  सहयोगी स्टाफ के बाकी सदस्यों फील्डिंग कोच अभय शर्मा और गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे को 20 . 20 लाख रूपये नकद पुरस्कार का ऐलान किया गया । पहली बार सीओए के मार्गदर्शन में बीसीसीआई ने मुख्य कोच को सबसे ज्यादा ईनाम देने का फैसला किया ।

इस बारे में एक सीनियर पदाधिकारी ने कहा ,‘‘ भारत गुरू शिष्य परंपरा के लिये मशहूर है और गुरू को हमेशा ज्यादा मिलता है । कोच का कद बहुत मायने रखता है ।’’  टीम को बधाई देते हुए प्रशासकों की समिति के प्रमुख विनोद राय ने कहा ,‘‘ मैं अंडर 19 टीम को बधाई देता हूं जिसने देश को गौरवान्वित किया है । राहुल ने अपना क्रिकेट ईमानदारी से खेला और अपने शिष्यों में भी वही गुण भरे हैं ।’’

LEAVE A REPLY