जयपुर। राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले में एक बड़े हादसे में छह मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई और कई घायल हो गए। यह हादसा ट्रेक्टर टॉली पलटने से हुआ। टॉली में बैठे बच्चों के दबने से मौके पर ही मौत हो गई। कुछ महिलाएं व बच्चे गंभीर घायल भी है। शादी समारोह में जाते वक्त यह हादसा हुआ। हादसे में दूल्हे के भी चोटें आई हैं। जैसे ही हादसे की सूचना मिली तो शादी समारोह में मातम छा गया। यह घटना सवाई माधोपुर के खंडार तहसील में हुई है। खानपुर में बैरवा समाज के सामुहिक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। बताया जाता है कि लहसोड़ा गांव में एक मोड़ पर टे्रक्टर टॉली पलट गई। टॉली व ट्रेक्टर के नीचे बच्चे व दूसरे लोग दब गए। बमुश्किल टॉली-ट्रेक्टर को सीधा करके उन्हें निकाला। रास्ते और अस्पताल ले जाते वक्त छह बच्चों ने दम तोड़ दिया। सभी बच्चे पांच से दस साल के थे। हादसे की सूचना मिलते ही सामुहिक विवाह समारोह में मातम मच गया। लोग घटना स्थल की तरफ पहुंचे। हादसे में जान गंवाने बच्चों के घर-परिवार में कोहराम मच गया।

1 COMMENT

  1. बहुत बुरा हुआ
    इस तरह के यातयात के साधन काम मे नही आने चाहिए
    सवारियों के लिए

    धन्यवाद जनप्रहरी

LEAVE A REPLY