जयपुर। राजस्थान के बड़े गैंगस्टर की श्रेणी में शुमार आनंदपाल की एनकाउंटर के बाद प्रदेश के अनेक जिलों में विरोध सामने आने लगा है। सीकर के दूजोद में उग्र राजपूत समाज के लोगों ने जहां तहसीलदार के वाहन को आगे के हवाले कर दिया। वहीं जयपुर जैसलमेर सहित अन्य जिलों में भी विरोध देखने को मिला।

इन सबके बीच आनंदपाल की मां निर्मल कंवर ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उसका परिवार पिछले 6 दिनों से भूख प्यासा बैठा है। छोटे बच्चों के साथ अन्य लोग भूखे प्यासे ही है। जबकि सरकार इस स्थिति को समझ नहीं पा रही है। ऐसे में यदि उसके परिवार के किसी सदस्य को कुछ भी हुआ तो इसकी जिम्मेदारी सीधे सीधे सरकार की ही होगी। निर्मल कंवर ने कहा कि हमने तो सीबीआई जांच की मांग ही तो की है और कुछ तो मांगा नहीं है। यदि इस एनकाउंटर के मामले में पुलिस सही है तो फिर सरकार सीबीआई जांच से दूर आखिर क्यों भाग रही है। मेरे परिवार पर दु:खों का पहाड़ सा टूट पड़ा है। सरकार मामले को गंभीरता से लें।

LEAVE A REPLY