जयपुर। पिछले 5 माह में 4 मर्तबा सरेआम फायरिंग कर जोधपुर शहर में सनसनी फैलाने वाले हार्डकोर बदमाश कैलाश मांजू न केवल पुलिस के लिए वरन आमजन के लिए भी सिरदर्द बना हुआ है। पुलिस के द्वारा हरियाणा में कई ठिकानों पर दबीश देने के बाद भी उसे पकडऩे में सफलता नहीं मिल सकी है।

कैलाश मांजू को पकडऩा अब पुलिस के चुनौती बनकर ही उभर रहा है। हालांकि पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर पर फायर करने के एक मामले में उसके चचेरे भाई बालेसर थाना अन्र्तगत भाटेलाई पुरोहितान निवासी राकेश मांजू को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने के लिए प्रयुक्त की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली। कोर्ट ने उसे 7 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है।

फायरिंग के मामले में उसके अन्य साथी की तलाशी में पुलिस दबीश देने में जुटी है। उस पर 13 जुलाई की रात शास्त्रीनगर के आशापूर्णा मॉल के बाहर खड़े हिस्ट्रीशीटर दिनेश बम्बानी पर गोली चलाने का आरोप है। जबकि कैलाश मांजू अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर ही है।

LEAVE A REPLY