BJP leader slapped the girl on meeting with another community boy

आगरा। अलीगढ़ जिले की बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष संगीता वार्ष्णेय ने दूसरे समुदाय के लड़के के साथ ‘सार्वजनकि रूप से’ देखे जाने पर मंगलवार को एक हिंदू लड़की को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद उन्होंने लड़की के पिता को भी बुलाया तथा उसे कुछ और थप्पड़ मारने के लिए कहा। बीजेपी नेता के थप्पड़ मारने का विडियो वायरल हो गया है। इस विडियो में स्पष्ट रूप से सुनाई दे रहा है कि वह लड़की को वयस्क बता रही हैं और यह भी कह रही हैं कि जिस आदमी के साथ वह देखी गई हैं, और वह उसका बॉयफ्रेंड है। पूछताछ के दौरान लड़की ने स्वीकार किया था कि उसके रिश्ते के बारे में परिवार वालों को नहीं पता है।

संगीता इसी बात से खफा थीं। बीजेपी नेता ने बताया कि लड़की बिना परिवारवालों को बताए अक्सर  मिलने के लिए नौरंगाबाद आती थी। इस बीच, अलीगढ़ के भाजपा के मीडिया प्रभारी शैलेंद्र गुप्ता ने कहा कि ‘संगीता पहले बीजेपी की जिला अध्यक्ष थीं, वर्तमान में नहीं हैं।’ उधर, संगीता ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि उन्होंने एक विशेष समुदाय के लड़के के साथ मिलने पर लड़की को थप्पड़ मारा है। एक विशेष समुदाय के लोगों पर विश्वास नहीं किया जा सकता है। सब जानते हैं कि इस तरह के संबंधों का परिणाम क्या होता है।’ इस मामले में अलीगढ़ के एसएसपी राजेश पांडेय ने कहा, ‘लड़की के पिता किसी के भी खिलाफ कार्रवाई नहीं चाहते हैं। वे अपनी बेटी को ले गए हैं।

LEAVE A REPLY