goodbye to the films 'mother Reema'
world, films, mother

मुंबई। हिंदी सिनेमा जगत में मां के किरदार को जीवंत बनाए रखने वाली मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री रीमा लागू का गुरुवार को निधन हो गया। वे 59 वर्ष की थीं। बुधवार देर रात सीने में तेज दर्द की शिकायत पर रीमा लागू को मुम्बई के कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में कराया गया। जहां तड़के दिल का दौरा पड़ा। जिससे उनकी मौत हो गई।रीमा के दामाद विनय वैकुल ने कहा कि वे पूर्णत: स्वस्थ थीं, स्वास्थ्य संबंधित उन्हें कोई परेशानी भी पहले सामने नहीं आई। लेकिन अचानक ही वे हमारे बीच से चली गई, जो एक बड़ा सदमा है। रीमा लागू ने सिनेमा जगत की मशहूर फिल्मों मैंने प्यार किया में अपने दमदार अभिनय के बल पर पहचान बनाई। उसके बाद तो साजन, हम आपके हैं कौन, कल हो न हो, वास्तव सरीखी अनेक सफल फिल्में की। दूरदर्शन पर प्रसारित लोकप्रिय कॉमेडी सीरियल श्रीमान श्रीमतीजी में कोकीजी की भूमिका तो लोगों के दिल में उतर गई। इसके अलावा अनेक टीवी कार्यक्रमों के साथ मराठी व हिंदी फिल्मों में काम किया। रीमा के परिवार में बेटी मरुनमयी हैं। वो भी रंगमंच, फिल्मों में अभिनय व रंगमंच निर्देशक हैं। वे पिछले 4 दशक से अधिक समय तक टीवी व फिल्म जगत से जुड़ी रही। इन दिनों वे स्टार प्लस पर प्रसारित हो रहे धारावाहिक नामकरण में अभियन कर रही थीं।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY