bhaajapa ne karmachaariyon par julm kiya, ham karegen samasyaon ka samaadhaan: khaachariyaavaas

जयपुर.  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के “संगठन सषक्तिकरण अभियान” के तहत एआईसीसी द्वारा लगाये गये समन्वकों व प्रदेष कांग्रेस के पदाधिकारियों, जयपुर से चुनाव लडे विधानसभा प्रत्याषी, ब्लाॅक अध्यक्षों, अग्रिम संगठनों के अध्यक्षों की जयपुर षहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास की अध्यक्षता में गोपालपुरा मोड़ स्थित सफारी होटल में मीटिंग हुई, जिसमें प्रमुख रूप से मुख्य अतिथि के रूप में एआईसीसी के सचिव व प्रदेष कांग्रेस के सहप्रभारी विवेक बंसल, जिला समन्वयक पूर्व मंत्री डाॅ. जितेन्द्र सिंह, विजयलक्ष्मी विष्नोई, अर्जुन भामनियां आदि उपस्थित थे।  मीटिंग की अध्यक्षता करते हुये जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि सभी आठ      विधानसभा क्षेत्रों में एआईसीसी द्वारा जो समन्वक लगाये गये हैं, इन समन्वकों के लगाने से कांग्रेस को बूथ मैनेजमेंट और चुनावी रणनीति बनाने में विषेष सहयोग मिलेगा।

खाचरियावास ने कहा कि एआईसीसी के निर्देष पर 09 अगस्त को जयपुर में भारत छोड़ो आंदोलन (क्रांति दिवस) के दिन, जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कार्यालय पर ध्वजारोहण करके, सभी वार्डों में प्रभातफेरी निकालने के बाद क्रांति दिवस के दिन जयपुर में पदयात्रा करके, भारत छोड़ों आंदोलन के दिवस पर कांग्रेस कार्यकर्ता षहीद स्मारक पर एकत्रित होकर पदयात्रा समापन पष्चात् भारत की एकता और अखण्डता को बनाये रखने का संकल्प लेगें। खाचरियावास ने कहा कि समय-समय पर महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी द्वारा देष के विकास में किये गये योगदानों को जनता के बीच में सम्मानपूर्वक प्रस्तुत किया जायेगा तथा 20 अगस्त को आधुनिक भारत के जनक व भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयन्ती के अवसर पर, उनकी स्मृति में जयपुर के सभी वार्डों में जिला कांग्रेस कमेटी वृक्षारोपण कार्यक्रम करेगी। षहीद भगतसिंह, राजगुरू, सुखदेव, चन्द्रषेखर आजाद, सुभाष चन्द्र बोस, सरदार पटेल, मौलाना अब्दुल कलाम आजाद, डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की जयंतियों पर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से विषेष कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें।

खाचरियावास ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जन्म षताब्दी के अवसर पर उनके द्वारा पाकिस्तान पर भारत की जीत और विदेषी धरती पर पाकिस्तान के टुकडे करके, एक और राष्ट्र बांग्लादेष बनाने तथा भारत को विष्व में एक ताकत के रूप में खड़ा करने के लिये किये गये कार्यों को जन-जन तक पहुंचाया जायेगा। इस अवसर पर उन्होनें कहा कि एआईसीसी द्वारा लगाये गये समन्वक सभी विधानसभा क्षेत्रों में मीटिगें लेकर प्रत्येक बूथ पर 15-15 कार्यकर्ताओं की नियुक्तियांे को अंतिम रूप देगें तथा कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता व्यापार मण्डलों व सभी कच्ची बस्तियों व काॅलोनीयों में जाकर लोगों की समस्याऐं सुनकर, उनके समाधान के लिये आंदोलन की रणनीति बनायेगें। एआईसीसी के सचिव विवेक बंसल ने कहा कि राजधानी जयपुर में प्रतापसिंह खाचरियावास के नेतृत्व में किये जाने वाले सभी आंदोलनों का संदेष पूरे राजस्थान में जा रहा है। इसलिये जयपुर के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी बनती है कि वे जो संघर्ष कर रहे हैं, उसका बहुत अच्छा संदेष प्रदेष में पहुंचे, इसलिये जयपुर के कांग्रेस नेताओं को सड़कों पर अपना संघर्ष जारी रखना है। बंसल ने षहर अध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास को बधाई देते हुये कहा कि षहर कांग्रेस कमेटी ने ऐतिहासिक आंदोलन, धरने-प्रदर्षन किये हैं। अब आठ समन्वकों के साथ मिलकर आठों विधानसभा क्षेत्रों में जन समस्याओं के समाधान के लिये बूथ मैनेजमेंट कमेटियां बनाने के साथ महापुरूषों की जयंतियां मनाते हुये संघर्ष के रास्ते पर आगे बढ़ना है।

LEAVE A REPLY