जयपुर। पिछले कुछ दिनों से देश में महिलाओं की चोटी कटने की घटनाओं ने पूरे देश को स्तब्ध कर रखा है जिसमें कई लोगों को चोटी काटने के आरोप में पीटाई भी की गई। अब यह अंध विश्वास है या वास्तव में ऐसा हो रहा है यह तो पता नहीं लेकिन अपने-अपने दावे और अपने-अपने कयास लोग लगा रहे हैं साथ ही मीडिया में रोजाना इससे समबिन्धत कोई न कोई खबर रोजाना प्रकाशित होती रहती है।

इसी सिलसिले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बताया जा रहा है कि कोई और नहीं एक कीड़ा है जो महिलाओं की चोटियां काट रहा है। देश भर मे महिलाओं के बाल काटकर दहशत फैलाने वाले मौका कीडे का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जानकारों का मानना है कि यह कीडा गंदगी मे पाया जाता है ओर यह गंदे बालों की तरफ जल्दी आकर्षित होता है ओर बालों को मिनटों मे काट डालता है, सीतापुर के मिश्रिख मे युवती के बाल काटने वाले कीडे को पास खडे युवती के भाई ने पकड कर मार दिया जिसकी जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया कि यह मैकी कीडा गंदगी मे पाया जाता है।

LEAVE A REPLY