नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रमुख विपक्षी दल तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी चीफ इमरान खान पर पार्टी की ही एक महिला नेता गंभीर आरोप लगाकर सभी को सकते में डाल दिया है। इमरान खान को कैरेक्टर लेस बताते हुए पार्टी की महिला नेता आयशा गुलालई ने कहा कि इमरान पार्टी की दूसरी महिला नेताओं को अश्लीलता से भरे मैसेज भेजते हैं। इमरान पर सैक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाते हुए आयशा ने कहा कि वे उन्हें इस कदर अश्लील मैसेज भेजते हैं कि इसके बारे में सबको बताया भी नहीं जा सकता है।

आयशा ने इमरान पर यह आरोप लगाते हुए पार्टी की सदस्यता के साथ ही नेशनल असंबली से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि पार्टी की ही एक महिला नेता शिरीन मजारी ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि पार्टी ने उन्हें चुनाव में टिकट नहीं दयिा तो वे ऐसे आरोप लगा रही हैं। इमरान तो सभी महिलाओं की इज्जत करते हैं।

-इमरान में जलन की भावना है
आयशा ने इमरान पर आरोप लगाते हुए पूर्व पीएम नवाज शरीफ की तारीफ में कशिदें गढ़े और कहा कि इमरान अपने से बेहतर अन्य लोगों से जलन की भावना रखते हैं। जबकि पूर्व पीएम नवाज शरीफ तो उनसे बेहतर इंसान है। भले ही नवाज पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हों, लेकिन चरित्र के मामल में वे इमरान से बेहतर है। आयशा ने खैबर-पख्तूनख्वा की पीटीआई सरकार और मुख्यमंत्री परवेज खट्टक पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए।

LEAVE A REPLY