Congress, allegations, Modi government, betrayed. people, four years
Congress, allegations, Modi government, betrayed. people, four years

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से पीएम नरेन्द्र मोदी के चार साल के कार्यकाल को विश्वासघात बताते हुए जयपुर में धरना प्रदर्शन किया। जयपुर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास के नेतृत्व में आज हजारों कांग्रेस कार्यकतार्ओं ने राजधानी जयपुर के कलेक्ट्रेट सर्किल पर जिलाधीष कार्यालय के बाहर राहुल गांधी के आहवान पर केन्द्र की मोदी सरकार की विफलता के चार वर्ष में जनता के साथ हुये विष्वासघात दिवस मनाते हुये जबरदस्त विरोध-प्रदर्षन किया। आज राहुल गांधी के आहवान पर जयपुर के विभिन्न वार्डों व ब्लॉकों से कांग्रेस कार्यकर्ता रैलियां बनाकर कलेक्ट्रेट सर्किल पहुंच रहे थे। कलेक्ट्रेट सर्किल पर केन्द्र सरकार के द्वारा प्रदेष की जनता के साथ किये गये विष्वासघात के पोस्टर व बैनर लगे हुये थे। कांग्रेस कार्यकर्ता सरकार विरोधी नारे लगाते हुये विष्वासघात दिवस पर प्रदर्षन स्थल पर पहुंच रहे थे। प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने अपने चार वर्षों के कार्यकाल में देष की जनता के साथ सिर्फ विष्वासघात किया है।

चुनाव से पहले मोदी जी ने देष की जनता से वादा किया था-अच्छे दिन आयेंगे, देष की जनता के हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपए जमा करा दिये जायेंगे, मोदी जी ने कहा था कि विदेषों से काला धन वापिस लेकर आयेंगे, भ्रष्टाचार खत्म करा देंगे, पांच करोड़ लोगों को रोजगार का वादा किया था, मोदी जी ने देष की जनता से कहा था-अब और नहीं पेट्रोल-डीजल की मार, अबकी बार मोदी सरकार, मोदी सरकार आ गई और पेट्रोल-डीजल आजादी के बाद पहली बार महंगाई के चरम स्तर पर हैं जिससे आम आदमी डरा और सहमा हुआ है। दिन-प्रतिदिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं, अन्तराष्ट्रीय मार्केट में क्रूड आॅयल के भाव लगातार गिरने के बावजूद भी पेट्रोल-डीजल महंगे हो रहे हैं, इसके बावजूद मोदी सरकार ने 17 बार एक्साईज डयूटी बढ़ाकर देष की जनता की जेब काटने का काम किया है।

केन्द्र सरकार ने दस लाख करोड़ रुपए अपने खजाने में जुटा लिये, जो देष की जनता के खून-पसीने की गाढ़ी कमाई थी। क्या मोदी जी को जनता का दर्द दिखाई नहीं देता? क्या मोदी जी हर व्यक्ति से पकौडे बिकवायेंगे?आज कलेक्ट्रेट सर्किल पर हुये कांग्रेस के प्रदर्षन में जिलाध्यक्ष-प्रतापसिंह खाचरियावास के साथ जिला महासचिव एवं प्रवक्ता-मनोज मुदगल, विमल यादव, कांग्रेस नेता-ज्योति खण्डेलवाल, अर्चना षर्मा, विक्रमसिंह षेखावत, डॉ. प्रहलाद रघु, अमीन कागजी, दुष्यंतराज सिंह चूण्डावत, हनुमान मीणा, धर्मसिंह सिंघानिया, दिनेष भाटी, लियाकत खान, मंजूलता मीणा, गोमासागर, पं. सुरेष मिश्रा, गंगा देवी, महेष षर्मा, सुषील षर्मा, संजय मामा, राजकुमार बागड़ा, हर्षल आमेरिया, भावना षर्मा, रंजना मेनानी, सुधीर पारीक, अवनी चैधरी, लक्ष्मणदास मोरानी, रोहिताष सिंह चैहान, आरआर तिवाडी, अयूब खान, रामस्वरूप मीणा, रितु अग्रवाल, प्रदीप चैधरी, दीपक रामनानी, सुमन गुर्जर, मुकेष षर्मा, अविनाष कौषिक, संगीता गर्ग, केके हरितवाल, मुकेष भाटिया, जगदीष चैधरी, हरीष डाबी, समीर सुखीजा, मंजू षर्मा, रमा बजाज, उमरदराज सहित जिला पदाधिकारीगण, ब्लॉक अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष एवं हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे।

LEAVE A REPLY