नयी दिल्ली. दिल्ली की एक विशेष अदालत ने शीना बोरा हत्याकांड में मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी को आईएनएक्स मीडिया से जुड़े एक मामले के संबंध में आज से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। सीबीआई के विशेष न्यायाधीश सुनील राणा ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की दलील सुनने के बाद इंद्राणी को न्यायिक हिरासत में भेजा। सीबीआई ने कहा कि इस संबंध में इंद्राणी से हिरासत में और पूछताछ की जरुरत नहीं है। सीबीआई की हिरासत में दो दिन रहने के बाद इंद्राणी को आज अदालत में पेश किया गया था। उसे आज ही मुंबई ले जाया जाएगा।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदम्बरम के बेटे कार्ति का नाम इस मामले में सामने आ रहा है। यह मामला विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) द्वारा वर्ष 2007 में आईएनएक्स मीडिया को कोष की प्राप्ति के लिए दी गई मंजूरी से संबंधित है। इंद्राणी आईएनएक्स मीडिया के संस्थापकों में से एक है। सीबीआई ने पहले कहा था कि इस मामले में इंद्राणी और अन्य आरोपियों से पूछताछ करने की जरुरत है। मुंबई पुलिस ने अदालत को बताया था कि इंद्राणी को 13 फरवरी को मुंबई की अदालत में पेश करने की जरुरत है और इससे ज्यादा दिन तक उसे दिल्ली में नहीं रखा जा सकता।
प्रवर्तन निदेशालय ने आईएनएक्स मीडिया, उसके संस्थापकों पीटर मुखर्जी और उनकी पत्नी इंद्राणी तथा अन्यों के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। आईएनएक्स मीडिया पर मॉरिशस से निवेश प्राप्त करते हुए एफआईपीबी के दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने का आरोप है। पीटर और इंद्राणी अप्रैल 2012 में इंद्राणी की बेटी शीना बोरा की कथित हत्या की साजिश रचने के मामले में मुंबई में मुकदमे का सामना कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY