जयपुर। शहर के महारानी गल्र्स कॉलेज के एनीबेसेंट हॉस्टल में रहने वाली छात्रा दूदू निवासी कोमल प्रजापत (18) ने गुरुवार को पंखें से झूलकर जान दे दी। कोमल महारानी कॉलेज से फस्र्ट ईयर की स्टूडेंट थी। इन दिनों यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं चल रही है। ऐसे में वह तीन दिन पहले ही अपने गांव से आई थी। बुधवार को पेपर देने के बाद से ही कोमल डिपे्रशन में थी। जहां उसने खुद को कमरे में ही बंद कर रखा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम कराया। वहीं शुक्रवार को महाराज कॉलेज पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष संजय सिंह माचेड़ी के नेतृत्व में स्टूडेंट्स ने वार्डन डेजी शर्मा व हॉस्टल गल्र्स के समर्थन में कॉलेज के बाहर प्रदर्शन किया। पुलिस ने इस प्रकरण में हॉस्टल वार्डन को unnamedभी आरोपी बनाया है। माचेड़ी ने बताया कि मृतक छात्रा के परिजन हॉस्टल की अन्य छात्राओं पर गलत आरोप लगा रहे हैं। वहीं वार्डन को जबरन मामले में घसीटा जा रहा है। इस मौके पर पुलिस ने माचेड़ी सहित अन्य छात्राओं को हिरासत में लेकर लालकोठी थाने ले गई। जहां उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया। इससे पहले परिजनों ने आरोप लगाया कि हाल ही होली पर जब कोमल घर पर आई तो उसने बताया कि उसके साथ कोई भी अनहोनी घटना हो सकती है। कोमल ने बताया था कि हॉस्टल में छात्राएं बीयर पीती है और उसे भी पिलाने का प्रयास करती है। वहीं सीनियर छात्राएं रात के समय हॉस्टल से बाहर जाने के लिए दबाव बनाती है। इधर पुलिस को मृतका कोमल के हाथ पर ए-129 खातीपुरा तिराहा हनुमान नगर लिखा हुआ मिला। जबकि कमरे में एक नोट मिला, जिसमें एक ओर क्रिकेट तो दूसरी ओर आईएएस लिखा हुआ मिला। जब पुलिस ने इस पते की जांच की तो यह रिटायर्ड आर्मी अफसर रिछपाल पूनिया का मिला। पुनिया के मकान के सामने क्रिकेट एकेडमी स्थित है। ऐसे में पुलिस क्रिकेट एकेडमी और हॉस्टल में मिले क्रिकेट लिंक को आपस में जोड़कर देख रही है। पुलिस ने मामले में वार्डन डेजी शर्मा से पूछताछ की। इस मामले में मृतका के पिता गुलाब चंद ने अशोक नगर थाने में मामला दर्ज कराया।

-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY