नीमच। मध्यप्रदेश में नीमच जिले के जावद कस्बे में कल रात राजस्व विभाग के एक पटवारी ने कथित रूप से एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या के आरोप में पटवारी को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित परिवार के समाज के लोगों ने आरोप लगाया है कि छात्र संघ चुनाव के कारण छात्र संगठन चलाने वाले राजस्व विभाग के पटवारी नवीन तिवारी ने यह हत्या की है, जबकि पुलिस ने कहा कि हत्या के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस अधीक्षक तुषारकान्त विधार्थी ने आज बताया कि जिला मुख्यालय से लगभग 18 किलोमीटर दूर जावद में बीती रात करीब 11 बजे सामुदायिक भवन के पास तिवारी ने देशी पिस्तौल से फायर किया लेकिन गोली नहीं चली। इस पर जब वह पिस्तौल को नीचे कर देखने लगा कि गोली क्यों नही चली तो फायर हो गया और इसी गोली से 12वीं के छात्र राहुल बंजारा की मौत हो गयी। दूसरी और इस मामले में मृतक छात्र के बंजारा समाज के नेता देवी सिंह गोड़ ने आरोप लगाया है कि यह हत्या का मामला है क्योंकि तिवारी ने अवैध हथियार से फायर किया। तिवारी शासकीय सेवक होते हुए अघोषित तौर पर हिन्दू छात्र संघ नामक संगठन चला रहा था और छात्रों को चुनाव लड़वा रहा था। इस प्रकार इस पूरे मामले में पटवारी तिवारी और उसके साथी हिन्दू छात्र संगठन के सदस्य दोषी है।

इस घटना के खिलाफ बंजारा समाज ने करीब चार घंटे तक नीमच कोटा इंटर स्टेट हाइवे भी जाम किया। एसपी ने बताया कि तिवारी के खिलाफ भारतीय दंड़ संहिता की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पिस्तौल भी बरामद कर ली है। उन्होंने कहा कि मृतक और आरोपी का सीधा छात्र संघ चुनाव से कोई संबंध नही था, पर दोनों ही अप्रत्यक्ष रूप से हिन्दू छात्र सेना का समर्थन करते थे। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

LEAVE A REPLY