Maneka wrote to make production houses of Shahrukh, Subhash Ghai and Bollywood to ensure women's safety

नयी दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी ने शाहरूख खान, सुभाष घई, आदित्य चोपड़ा, करण जौहर, एकता कपूर सहित विभिन्न बालीवुड हस्तियों एवं कई प्रोडक्शन हाउसों को पत्र लिखकर महिलाओं के लिए कार्यक्षेत्र में सुरक्षित माहौल सुनिश्चित करने को कहा है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार महिला एवं बाल कल्याण मंत्री मेनका ने बालीवुड के प्रमुख प्रोडक्शन हाउसों से अनुरोध किया है कि वे कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध एवं शिकायत निस्तारण) कानून 2013 का क्रियान्वयन सुरक्षित करें ताकि महिलाओं को कार्यक्षेत्र में सुरक्षित माहौल मिल सके।

मेनका ने इस बारे में जिन लोगों को व्यक्तिगत रूप से पत्र लिखे हैं उनमें आदित्य चोपड़ा, करन जौहर, अनुराग कश्यप, भूषण कुमार, एकता कपूर, विनोद चोपड़ा, महेश भट्ट, शाहरूख खान, सूरज बड़जात्या भावना, रितेश सिद्धवानी, फरहान अख्तर, अनिल धीरूभाई अंबानी, अंजीत अंधारे, साजिद, साजिद नाडियाडवाला, विजय सिंह, एन पी सिंह, आमिर खान, राकेश ओमप्रकाश मेहरा, आशुतोष गोवारिकर, मनीष मुंद्रा, प्रीतीश नंदी, संजय लीला भंसाली और सुभाष घई शामिल हैं। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि अपने संगठनों के अग्रणी होने के कारण वे न केवल अपने प्रत्यक्ष कर्मचारियों बल्कि अपने आउटसोर्स एवं अस्थायी कामगारों की सुरक्षा के लिए भी नैतिक एवं कानूनी रूप से जवाबदेह हैं। मेनका ने गत सात नवंबर को एक आनलाइन शिकायत प्रबंधन प्रणाली शुरू की थी जिसका नाम रखा गया है यौन उत्पीड़न इलेक्ट्रानिक बाक्स (एसएचई-बाक्स)। इसके तहत कार्यक्षेत्र पर किये गये यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज करवायी जा सकेगी।

LEAVE A REPLY