raajasthaan udyog, paryatan tatha nivesh sanvardhan byooro ka vaishvik dvipaksheey sammelan mumbee mein aarambh

जयपुर। राजस्थान उद्योग, पर्यटन तथा निवेश संवर्धन ब्यूरो ने सात राज्याें तथा 30 देशाें के व्यापार प्रतिनिधियो के साथ वैश्विक द्विपक्षीय प्रतिभागिता का दौर मुम्बई के वल्र्ड ट्रेड सेन्टर में आयोजित ‘‘वल्र्ड ट्रेड एक्सपो-2018’’ में सोमवार को आरम्भ हुआ। विश्व व्यापार संगठन तथा अखिल भारतीय उद्योग संघ के सौजन्य से आयोजित इस दो दिवसीय कार्यक्रम में सम्मेलन, प्रदर्शनी, बी 2 बी व जी 2 बी बैठके होंगी। राजस्थान का प्रतिनिधि मण्डल प्रदेश में उपलब्ध सम्भावनाओ के लिए विचार, ज्ञान, नवाचार एवं प्रौद्योगिकी के आदन-प्रदान के साथ परस्पर रूचि व नवाचारो पर विदेशी प्रतिभागियो से चर्चा कर रहे है। कार्यक्रम में मेक-इन राजस्थान, डिजीटल राजस्थान, स्किल राजस्थान तथा स्टार्ट अप राजस्थान पर बल दिया जा रहा है। वार्ताओ का उदद्ेश्य प्रदेश डिजीटल इकॉनामी में ई-वाणिज्य की क्रियाशीलता को प्रकट करना है।

राजस्थान के उद्योग विभाग के संयुक्त निदेशक अविन्दर लढ्ढा ने बताया कि यह समागम प्रतिभागी आयातको, निर्यातको, वितरको, उत्पादको, ट्रेवल अभिकर्ताओ, सलाहकारो, परम्परागत दस्तकारो को राजस्थान स्तर पर उपलब्ध अवसरो से रूबरू कराना है। ताकि विश्व एवं राजस्थान के व्यापार जगत में परस्पर रूचि जाग्रत हो सके। प्रदेश के निवेश संवर्धन ब्यूरो के महाप्रबन्धक नागेश सी. शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में विदेशो से आए संभागियो कोे राजस्थान में निवेश की सम्भावनाओ व सुविधाओ से अवगत कराया जा रहा है। राजस्थान पर्यटन विकास निगम के कर्णसिह उपस्थित थे। राजस्थानी एवं विदेशी प्रतिभागियो के मध्य बेहतर समन्यक का कार्य विश्व व्यापार जगत जयपुर के सहायक निदेशक(व्यापार संवर्धन) नवनीत अग्रवाल अपनी भूमिका अदा कर रहे है। कार्यक्रम स्थल पर विकास आयुक्त(हैण्डीक्राफ्ट्स), जयपुर के माध्यम से आए राष्टी्रय पुरस्कार प्राप्त जयपुर के दस्तकार अमरीक सिरोहिया, ब्रज उदयनाल, दीपक सांकेत, ताहिर कुरेशी के जैम स्टोन कार्विंग, हैण्ड ब्लाक प्रिन्टिंग, स्वण-रजत पर मीनाकारी, जयपुरी रजाई व नील इण्डिगों व सांगानेर रंगाई तथा जोधपुर-बाड़मेर के दस्काराें के हैण्डिक्राफ्ट उत्पादो की प्रदर्शनी भी लगाई गई। इन दस्तकाराें को उनकी कलाकृतियाें सहित उपस्थित देख मुम्बईवासी मन्त्रमुग्ध हो रहे हैं। कार्यक्रम का उद्घाटन् केन्द्रीय विदेश मत्रांलय के अतिरिक्त सचिव(इकानॉमिक डिप्लोमेशी एण्ड स्टेट्स) मनोज के. भारती ने किया। समारोह को केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने विडियो क्राफेन्सिंग के जरिए सम्बोधित कर शुभकामनाए व्यक्त की। समारोह को भारत में पौलेण्ड के काउन्सलेट जनरल डेनियम इर्जयाक, रवाण्डा के उच्चयुक्त अर्नेस्ट रवामुसियो संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधि डॉ. राजन ने सम्बोधित किया। आभार विश्व व्यापर केन्द्र के उपाध्यक्ष विजय कलन्तरी ने व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY