जयपुर। गणेष चतुर्थी की पूर्व संध्या पर जवाहर कला केंद्र (जेकेके) में फ्यूजन म्यूजिक और कथक डांस की हुई अनूठा कार्यक्रम ‘वृंदन‘ का आयोजन किया गया। ‘इम्पल्स‘ बैंड के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में कला प्रेमियों ने अनेक बार तालियां बजा कर सराहना की।
प्रस्तुति का आरम्भ ‘जनसम्मोहिनी‘ राग पर आधारित ‘गणेश वंदना‘ से हुआ। इसके पष्चात् ‘टॉकिंग तबला‘ शीर्षक पर आधारित कार्यक्रम में तबले की विभिन्न ताल और लय की प्रस्तुति हुई। नक्कारा, श्रीखोल, तबला, पखावज एवं सारंगी जैसे दुर्लभ पारम्परिक भारतीय वाद्ययंत्रों की धुनों पर आधारित इस 80 मिनट के कार्यक्रम में बेहतरीन तालमेल थी। विभिन्न वाद्ययंत्रों की तालबद्ध जुगलबंदी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस संगीतमय कार्यक्रम में अर्चना सिंह द्वारा मनमोहक कथक नृत्य भी पेष किया गया।
यह कार्यक्रम प्रख्यात तबला वादक अरुणांगषु चैधरी एवं अर्चना सिंह द्वारा निर्मित एवं निर्देषित था। इस कार्यक्रम में तबला व हैंड साॅनिक पर अरुणांगषु चैधरी, वाॅकल एवं हारमोनियम पर रितेश पाठक, नक्कारा पर मणि प्रसाद, श्रीखोल पर सुजोय चक्रवर्ती तथा पखावज पर सलमान खान ने प्रस्तुति दी।
उल्लेखनीय है कि ‘वृंदन‘ का आयोजन अनेक विख्यात अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के फेस्टिवल में हो चुका है।

LEAVE A REPLY