– जेकेके में आज से आरम्भ हुई दो दिवसीय कंटम्प्रेरी डांस परफाॅर्मेंस

जयपुर। जवाहर कला केंद्र (जेकेके) में आज स्विट्जरलैंड के सिए निकोल सैलेर द्वारा काॅन्सेप्च्युलाइज्ड एवं कोरियोग्राफ्ड कंटम्प्रेरी डांस परफाॅर्मेंस की प्रस्तुति दी गयी। दो दिवसीय यह डांस परफाॅर्मेंस ‘अ प्रो हेल्वीटिआ‘ – स्विस आर्ट काउंसिल की साझेदारी में जेकेके के रंगायन में आयोजित की गयी। शरत चंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा देवदास की असफल प्रेम कहानी पर आधारित उपन्यास ‘देवदास‘ पर आधारित इस शो में निकोल सैलेर ने अट्टाकलारी डांस कम्पनी के नर्तकों के माध्यम से मंच पर ध्वनि से होने वाली अनुभूतियों का अहसास कराते हुए दर्षकों को कोरियोग्राफी-सिनेमेटिक यात्रा पर ले गये।कार्यक्रम में हेमाभारथी पलानी, पार्थ भारद्वाज, सिलवेस्टर मार्डी, मेघना नांबियार, स्निग्धा प्रभाकर, अक्षता रविंद्र जोशी और अनिंदिता घोष द्वारा परफाॅर्मेंस दी गयी। निकोल सैलेर ने वर्सिओ (सीएच) के स्कूओला टेट्रो दिमिट्री, ब्रगेस (बीई) के व्लामसे डांसअकेडेमी और लुसाने (सीएच) के रूद्र बेजार्ट में नृत्य एवं थिएटर का अध्ययन किया है। नृत्य एवं वीड़ियो को परस्पर जोड़ने वाले मल्टीमीडिया में उनका रिसर्च बहुमुखी नृत्य प्रदर्शन, वीड़ियो एवं कोरियोग्रफिक इंस्टालेषंस को नयी उच्चाईयां देता है।

LEAVE A REPLY