dharna
dharna

जयपुर। प्रसारण निगम के टेंडर में चल रही गड़बड़ी के विरोध में राजस्थान विद्युत प्रसारण कांट्रेक्टर एसोसिएशन ने विद्युत भवन के पीछे स्थित धरना स्थल पर विरोध प्रदर्शन किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता,महामंत्री बनवारी लाल शर्मा, सचिव सुनीता वर्मा ने बताया कि चार महीने पहले जीएसएस मेंटीनेंस के टेंडर किए गए थे, टेंडर खुलने के बाद भी वर्क आॅर्डर जारी नहीं किए गए। विभाग ने जानकारी दी कि रेट में वैरिएशन की वजह से टेंडर निरस्त कर दिए गए। अब प्रदेशभर में चार टेंडर जारी किए गए हैं, पहले यह टेंडर सर्किल स्तर पर थे अब जोन स्तर पर हैं।

पहले टेंडर बेसिक रेट से नीचे खुले थे, जबकि अब बेसिक रेट में 30 से 40 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। एसोसिएशन अध्यक्ष का आरोप है कि किसी विशेष ठेकेदार को लाभ पहुंचाने के लिए विभाग ने दोबारा टेंडर किए हैं, जबकि इन टेंडर से निगम को नुकसान होगा। चार महीने में ऐसा क्या हुआ जो टेंडर की रेट बढ़ा दी गर्इं, छोटे कांट्रेक्टर को काम न मिले इसके लिए 15 करोड़ के टर्न ओवर की लिमिट कर दी गई है। विभाग द्वारा टेंडर में नियमों को ताक पर रखा जा रहा है, जिसका हरसंभव विरोध किया जाएगा। धरना प्रदर्शन में प्रदेश के कांट्रेक्टर ने भाग लिया

LEAVE A REPLY