Suresh, ghyan vihar, university, jaipur, degrees, 726 students, kindergarten knowledge
Suresh, ghyan vihar, university, jaipur, degrees, 726 students, kindergarten knowledge

जयपुर। सर्वांगीण विकास के लिए प्रत्येक छात्र को अपने 100 प्रतिशत प्रयास करने चाहिए। मुख्य अतिथि व चेयरपर्सन सुनील शर्मा की इसी उत्प्रेरणा के साथ सुरेश ज्ञान विहार विश्वविद्यालय में डिग्री वितरण समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न संकायो में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को डिग्रियां प्रदान की गईं।

कुल 726 डिग्रियों में से 13 छात्रों को गोल्ड मैडल, 32 छात्रों को पीएच.डी. उपाधि और 20 विदेशी छात्रों को डिग्री प्रदान की गयी एवं शेष को उनसे संबन्धित डीन्स द्वारा डिग्री प्रदान की गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनील शर्मा और अध्यक्ष डॉ सुधांशु ने सर्वप्रथम मां सरस्वती के माल्यार्पण एवं सरस्वती वंदना कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मुख्य अतिथि ने सभी आशार्थियों को डिग्री प्रदान करने की घोषणा के साथ ही कहा कि सफल होने के लिए अपनी उर्जा का शत-प्रतिशत उपयोग करना चाहिए। असफलता से न डरे और अपनी असफलता का जिम्मेदार किसी ओर ने ठहराए।वोट आॅफ थैंक्स कार्यक्रम के संयोजक डा. दिनेश गोयल द्वारा गया। कार्यक्र म राष्टÑगान के साथ सम्पन्न हुआ।

LEAVE A REPLY