Excise Inspector arrested for taking bribe of twenty one thousand

जयपुर। देश और प्रदेश में भ्रष्टाचार किस कदर व्याप्त है इसका अंदाजा सहज ही लग जाता है और खासकर ऐसे लोगों को जिनका काम सरकारी दफ्तरों में पड़ता है उनसे ज्यादा तो इस बात को कौन जानता होगा। आए दिन समाचार-पत्र में रिश्वतखोरी की खबरें पढ़ने को मिल ही जाती है। चाहे प्रदेश हो या देश छोटे से छोटा काम निकलवाने के लिए रिश्वत देने का तो जैसे चलन ही बन गया है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें झुंझुनूं के अवाना गांव में एक जेईएन को 10000 रूपए की रिश्वत लेते हुए एसीबी ने रंगे हाथों पकड़ लिया है।

इस जेईएन का नाम रविन्द्र कुमार बताया जा रहा है खबर के अनुसार जेईएन ने कुए की मोटर की वीसीआर भरने के लिए 10000 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। मगर पीड़ित ने एसीबी में शिकायत कर जेईएन को अपने जाल में फांसने के लिए जाल बिछाया और जेईएन उसमें फंस गया और एक और भ्रष्टाचारी का भंडाफोड़ हो गया। एसीबी ने जेईएन से रिश्वत के दस हजार रुपए भी बरामद कर लिए है।

LEAVE A REPLY