अजमेर. देवी-देवताओं के अपमान के विरोध में रविवार को हिन्दू समाज की ओर से शांति मार्च निकाला गया। कलेक्ट्रेट पर पहुंचने के बाद कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान मौके पर पुलिस के 20 एसएचओ और एक हजार से ज्यादा जवान तैनात रहे। इस दौरान महिला संत ने कहा कि हिंदुओं की भावनाओं का अपमान हो रहा है। अभद्र टिप्पणियां की जा रही है। बेटियां लव जेहाद का शिकार हो रही हैं। धमकी देकर मारा जाता है। तेजाब फेंका जाता है। इन सब को रोकना हमारा संकल्प है। इसलिए रैली निकाली जा रही है। प्रदर्शन के दौरान विधायक अनीता भदेल ने कहा कि देवी देवताओं पर आपत्तिजनकर टिप्पणियां की जा रही हैं। हिंदू समाज सदभावी है। इसकी वजह से सनातन धर्म पर चोट नहीं की जानी चाहिए.
दरअसल, शांति मार्च अजंता पुलिया से रवाना हुआ, जो विभिन्न मार्गों से होता हुआ कलेक्ट्रेट पहुंचा। मार्च में शामिल संगठनों के लोग हाथों में तिरंगा लेकर चले। शांति मार्च में भाजपा के कई नेता व कार्यकर्त्ता और साधु संत भी शामिल हुए। शांति मार्च परशुराम मंदिर, लोको ग्राउण्ड के पास (अजंता पुलिया के पास) से प्रारम्भ हुआ। जो बाटा तिराहा होते हुए केसर गंज, गोल चक्कर, पड़ाव, कवंडसपुरा, मदार गेट चाैराहा, गांधी भवन, कचहरी रोड, होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा। कलेक्ट्रेट के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। सकल हिंदू समाज की ओर से रविवार को आयोजित हुई रैली के रूट में आने वाले कई ईलाकों में आवाजाही प्रभावित हुई। रैली के रूट पर ट्रैफिक व्यवस्था के लिए विशेष पुलिस जाप्ता तैनात रहा। शांति मार्च के दाैरान रविवार काे शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। करीब एक हजार से ज्यादा पुलिस व आरएएसी के जवानों काे तैनात किया गया। जगह-जगह बेरिकेडिंग लगाए गए और आरएएसी की बटालियन काे भी अलर्ट पर रखा गया। शहर में पुलिस दस ड्रोन कैमरों की मदद से पूरी स्थति पर नजर रखी। उपखण्ड मजिस्ट्रेट महावीर सिंह तथा तहसीलदार प्रीति चौहान रैली के रैली के अग्र भाग में, अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त अशोक कुमार चौधरी तथा नायब तहसीलदार तुक्का चन्द रैली के मध्य भाग में एवं पुष्कर उपखण्ड मजिस्ट्रेट सुखाराम पिंडेल तथा तहसीलदार संदीप कुमार रैली के पश्च भाग के लिए सम्पूर्ण मार्ग में कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए।
संकल्प हिंदू समाज शांति मार्च निकालने के बाद अजमेर कलेक्ट्रेट पर पहुंचा और जिला कलेक्टर अंशदीप राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। हिंदू समाज के लोगों ने ज्ञापन के जरिए राष्ट्रपति से मांग की है कि भारतवर्ष की सनातन संस्कृति को खंडित करने के षड्यंत्र हिंदू देवी देवताओं का अपमान एवं पर अभद्र टिप्पणियां आगजनी व पथराव धार्मिक उन्माद तथा हिंदू बेटी नुपूर शर्मा को धमकी देने वालों के खिलाफ कार्रवाई जाए। राष्ट्रपति के नाम दिए ज्ञापन में हिंदू समाज में बताया कि देशभर में समुदाय विशेष के कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा भारत की सनातन संस्कृति पर आघात के जा रहे हैं। विभिन्न प्रकार की षड्यंत्र को रचते हुए हिन्दू देवी देवताओं का अपमान किया जा रहा है। जिसे लेकर अजमेर में रविवार को विशाल मौन जुलूस निकाला गया। हिंदू समाज के रविवार को आयोजित हुए शांति मार्च को लेकर शहर भर में व्यापार संघ की ओर से समर्थन दिया गया। व्यापारियों ने रविवार को कुछ घंटों के लिए अपनी दुकानें बंद कर शांति मार्च में शामिल हुए और शांतिपूर्वक तरीके से जुलूस निकालते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे।

LEAVE A REPLY