जयपुर. राजस्थान में आने वाले सालों में 5 मेडिकल कॉलेज खुलेंगे। इन कॉलेजों की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 अक्टूबर को रखेंगे। इन कॉलेजों के खुलने के बाद राज्य में एमबीबीएस के लिए 400 सीटें और बढ़ जाएगी। इन कॉलेजों में इसी सत्र से नीट क्लीयर कर चुके अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट राजस्थान से मिली रिपोर्ट के मुताबिक 14 अक्टूबर को प्रधानमंत्री वर्चुअली इन मेडिकल कॉलेजों की आधारशिला और लोकार्पण करेंगे। श्रीगंगानगर, चित्तौड़गढ़, सिरोही और धौलपुर के मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण किया जाएगा। इन कॉलेजों का लोकार्पण होने के बाद आगामी सत्र से इसमें पढ़ाई शुरू हो जाएगी। नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने इन सभी कॉलोजों में 100-100 सीटों पर एडमिशन की अनुमति दे दी है। इन कॉलेजों के बनने और खुलने के बाद प्रदेश के 19 जिलाें में 20 सरकारी मेडिकल कॉलेज संचालित होने लगेंगे। 4 कॉलेजों के लोकार्पण के अलावा पीएम मोदी बूंदी, बारां, करौली, सवाई माधोपुर और झुंझुनूं के मेडिकल कॉलेजों का भी शिलान्यास किया जाएगा। सरकार का लक्ष्य पूरे प्रदेश के सभी 33 जिलों में एक-एक सरकारी मेडिकल कॉलेज खोलना है। वर्तमान में सभी संभागीय मुख्यालयों (जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, बीकानेर, भरतपुर, अजमेर) के अलावा झालावाड़, बाड़मेर, भीलवाड़ा, चूरू, डूंगरपुर, पाली, सीकर और अलवर में मेडिकल कॉलेज संचालित है।

LEAVE A REPLY