Triple divorce: Shadow on social media
Triple divorce: Shadow on social media

रांची। झारखंड के एक गांव में दुल्हन बनी एक युवती ने दहेज के लोभी दूल्हे को सबक सिखाते हुए मानव जाति को एक सीख दे डाली। बात बाइक को लेकर बिगड़ी। दुल्हन के परिजनों ने दूल्हे को पेशन प्रो बाइक दी। लेकिन दूल्हा तो पल्सर बाइक ही लेने पर अड़े रहा। इस दौरान दूल्हे ने दुल्हन के परिजनों से अभद्रता तक कर डाली। यह देख दुल्हन अपना आपा खो बैठी और उसी रात दूल्हे को तलाक दे डाला। साथ ही पूरे गांव में दूल्हे को जूतों की माला पहनाकर उसकी बारात निकाल दी। यह माजारा झारखंड के चंदवे गांव में देखने को मिला। बीते मंगलवार को चंदवे गांव निवासी रुबाना का निकाह रांची के ओरमांझे टाउन निवासी मुमताज अंसारी के साथ हुआ। निकाह के बाद जब सारी रस्में पूरी हुई तो बारी विदाई की आई। विदाई के समय दुल्हन रुबाना के परिजनों ने दूल्हे मुमताज अंसारी को पेशन प्रो बाइक दहेज के तौर पर दी। लेकिन मुमताज को यह बाइक पसंद नहीं आई। उसने रुबाना के परिजनों से पल्सर बाइक लेने की जिद पकड़ ली। विवाद धीरे-धीरे बढ़ा तो मुमताज ने रुबाना के पिता से अभद्रता कर डाली। यह वाकया देख रुबाना काफी व्यथित हुई उसने हिम्मत जुटाते हुए मुमताज को सबक सिखाने की ठान ली। उसी रात उसने काजी को वापस बुलवाया और मुमताज को तलाक दे दिया। तलाक के बाद रुबाना के परिजनों ने मुमताज के परिजनों से शादी में खर्च हुए लाखों रुपए वापस करने की मांग की। इस पर मुमताज के परिजनों ने तत्काल रुपए लौटाने पर असहमति जताई तो वहां मौजूद लोगों ने मुमताज के गले में जूतों की माला पहना दी और तख्ती लटका दी, जिसमें लिखा था कि मैं दहेज का लालची हूं, बाद में उसे पूरे गांव में घूमाया।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY